विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की आज व कल अहम बैठक, सीएम सहित वरिष्ठ नेता देंगे मार्गदर्शन
मप्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल अगले साल के आखिर तक पूरा होने जा रहा है। इससे पहले साल 2023 के नवंबर - दिसंबर महीने के दौरान प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होना जरूरी है। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी की.....;
भोपाल। मप्र विधानसभा ( MP Assembly ) के आगामी चुनाव अगले साल नवंबर-दिसंबर के महीने में होने वाले हैं, इसको लेकर भाजपा ( BJP ) अभी से चुनावी मोड ( Election mode ) में आ गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गुरुवार व शुक्रवार को सत्ता व संगठन के वरिष्ठ नेता प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक अहम बैठक लेंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के सभी मंत्रीगण ( Ministers ) , सांसद-विधायकों ( MP-MLA's ) को भी खास तौर पर बुलाया गया है।
मप्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल अगले साल के आखिर तक पूरा होने जा रहा है। इससे पहले साल 2023 के नवंबर - दिसंबर महीने के दौरान प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होना जरूरी है। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी की रूपरेखा तय करने, सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने, संगठन शक्ति को लगातार गतिशील बनाए रखने सहित अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्रीगण, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मंथन करेंगे।
केंद्रीय मंत्रीगण होंगे शामिल -
भाजपा के प्रदेश कार्यालय दीनदयाल परिसर में गुरुवार को सुबह से शुरू होने वाली इस हाईप्रोफाइल बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद सहित केंद्रीय मंत्रीगण नरेंद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद सिंह पटेल प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में सत्ता व संगठन की भागीदारी के लिए प्रदेश सरकार के सभी मंत्रीगण, सांसद-विधायकगण, प्रदेश पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
तय होंगे आगामी कार्यक्रम -
भाजपा द्वारा वर्तमान साल में संगठन पर्व के तहत स्व. कुशाभाऊ ठाकरे का जन्मशताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इसको लेकर मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर तक लगातार कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसके लिए पार्टी के कुछ कार्यक्रम राष्ट्रीय मुख्यालय से तय होकर भेजे गए हैं, तो कुछ कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर तय हुए हैं। अब तक के कार्यक्रमों बूथ विस्तार एवं सशक्तिकरण योजना, समर्पण निधि अभियान आदि का फीडबैक भी बैठक में लिया जाएगा। इसके साथ ही पार्टी कार्यकतार्ओं के लिए सालभर के लिए कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे। साथ ही राज्य सरकार की आगामी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री सहित सांसद-विधायकों से भी सुझाव लिए जाएंगे।