इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज छात्रों से बोले- नशे से दूर रहो, जमकर पढ़ो, मामा चलवाएगाा नशा करोबारियों के घरों में बुलडोजर, लैपटॉप देने का एलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर पहुंचे और 69 सीएम राइज स्कूलों के लिए वर्चुअल भूमिपूजन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप नशे से दूर रहें और जमकर पढ़ाई करें। जो 12 वीं की मेरिट में आएगा, उसे लैपटॉप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के काराबोरियों के घरों में बुलडोजर चलवाने का काम आपका यह मामा करेगा। इससे पहले कार्यक्रम में शिवराज ने छात्रों पर पुष्प वर्षा भी की।;
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर पहुंचे और 69 सीएम राइज स्कूलों के लिए वर्चुअल भूमिपूजन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप नशे से दूर रहें और जमकर पढ़ाई करें। जो 12 वीं की मेरिट में आएगा, उसे लैपटॉप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के काराबोरियों के घरों में बुलडोजर चलवाने का काम आपका यह मामा करेगा। इससे पहले कार्यक्रम में शिवराज ने छात्रों पर पुष्प वर्षा भी की। इंदौर के अहिल्याश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिमोट का बटन दबाकर प्रदेश के 69 सीएम राइज स्कूलों का वर्चुअल भूमिपूजन किया।
शिक्षक नौकरी नहीं, साधना समझे
मुख्यमंत्री ने बच्चों से पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी अव्वल आने का वादा लिया। उन्होंने कहा कि बहुत उम्मीद और विश्वास के साथ सीएम राइज स्कूल ला रहे हैं। शिक्षकों से आग्रह है कि इसे नौकरी नहीं साधना समझें। पूर्ण समर्पण के साथ पढ़ा कर खुद को गुरु साबित करें। शिवराज ने बच्चों से स्वामी विवेकानंद के द्वारा कही गई एक बात को संदर्भ की तरह लेते हुए कहा कि, स्वामी जी ने कहा था, 'मनुष्य केवल हाड़-मांस नहीं, ईश्वर का अंश है। वो जो ठान ले वो कर सकता है।' उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखकर तय करें कि हम कुछ बन कर दिखाएंगे, कुछ कर दिखाएंगे। प्रत्येक बच्चे में क्षमता है। केवल लगन की जरुरत है। उठो और आगे बढ़ो। मनुष्य जैसा सोचता है, वैसा बन जाता है।