मध्यप्रदेश में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों का आंकड़ा 10 हजार की ओर, इंदौर बड़ा हॉट स्पॉट, भोपाल दूसरे नंबर पर
मध्यप्रदेश में एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9385 नए प्रकरण आए हैं। ठीक होकर अपने घर की ओर जाने वाले 3616 लोग हैं। 49741 एक्टिव केस है, रिकवरी रेट 92.81 है। पिछले 24 घंटे में 80040 सैंपल लिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में पुलिस के 75 जवान हुए हैं। संक्रमित एक्टिव केसो की संख्या 846 है। रोज की तरह इंदौर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां एक दिन में तीन हजार से ज्यादा केस मिले हैं, भोपाल दूसरे नंबर पर है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9385 नए प्रकरण आए हैं। ठीक होकर अपने घर की ओर जाने वाले 3616 लोग हैं। 49741 एक्टिव केस है, रिकवरी रेट 92.81 है। पिछले 24 घंटे में 80040 सैंपल लिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में पुलिस के 75 जवान हुए हैं। संक्रमित एक्टिव केसो की संख्या 846 है। रोज की तरह इंदौर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां एक दिन में तीन हजार से ज्यादा केस मिले हैं, भोपाल दूसरे नंबर पर है।
कई छोटे शहरों में सौ से ज्यादा केस
भोपाल दूसरे नंबर पर चल रहे भोपाल में 1710 केस आए हैं। ग्वालियर में 640 नए मरीज मिले हैं। हाल यह है कि अब छोटे शहरों में भी कोरोना शतक या शतक के पास पहुंच गया है। सिंगरौली में 107 केस मिले, जबकि मुरैना-भिंड, दतिया जैसे जिलों में सौ के करीब पहुंच गया। ग्वालियर में सौ केस कम हुए हैं। यहां 24 घंटे में 640 नए मरीज मिले। सागर में 285 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। गुना में 75 लोग संक्रमित मिले। सागर में 50 वर्षीय संक्रमित शख्स की मौत की वजह हाइपरटेंशन और निमोनिया बताई गई है।