सिवनी में दो आदिवासियों की मौत की जांच एसआईटी करेगी, 15 को पहुंचेगा दल, एसपी भी हटाए गए
सिवनी जिले में पिछले दिनों दो आदिवासियों की मौत हो गई थी। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने पुलिस थाना कुरई और चौकी बादलपार के समूचे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।;
भोपाल। सिवनी जिले में पिछले दिनों दो आदिवासियों की मौत हो गई थी। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। मुख्यमंत्री चौहान ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने पुलिस थाना कुरई और चौकी बादलपार के समूचे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसपी को भी हटाने के निर्देश दिए हैं। उधर, मुख्यमंत्री के निर्देश के तत्काल बाद राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर दी। इसमें पुलिस विभाग की तरफ से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अखेतो सेमा तथा एक और आईएएस श्रीकांत भनोट को नियुक्त किया गया है। एसआईटी टीम 10 दिनों के भीतर मौका मुआयना व जांच के बाद अपना जांच प्रतिवेदन सौंपेगा। एसआईटी टीम 15 मई को सुबह भोपाल से रवाना होगी। टीम सिमरिया ग्राम पहुंचकर जांच करेगी। इसके बाद सिवनी में जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों से मुलाकात करेगी। अपने दो दिनों के प्रवास के बाद एसआईटी भोपाल वापस होगी।