अगले पांच वर्ष में अन्याय, अशिक्षा और गरीबी को पछाड़ कर नया जमाना आएगा
रायसेन जिले के बम्होरी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मलेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना सहित महिला सशक्तिकरण की योजनाओं से अगले 5 वर्ष में अन्याय, अशिक्षा और गरीबी को पछाड़ कर नया जमाना आएगा।;
भोपाल। रायसेन जिले के बम्होरी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मलेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना सहित महिला सशक्तिकरण की योजनाओं से अगले 5 वर्ष में अन्याय, अशिक्षा और गरीबी को पछाड़ कर नया जमाना आएगा। उन्होंने बम्होरी और सुल्तानगंज को तहसील बनाने, उदयपुरा में एसडीएम ऑफिस, बम्होरी कस्बे को नगर परिषद बनाने व 30 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, सिलवानी और बेगमगंज के कॉलेज को अगले सत्र से स्नातकोत्तर करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को लाड़ली बहना सम्मेलन तथा आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में बहनों और बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे।
विभिन्न कार्यों का लोकार्पण
उन्होंने बहनों को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र के साथ ही आवासीय भू अधिकार पत्र और आजीविका मिशन को राशि के स्वीकृति-पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने सिलवानी तथा उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को 328 करोड़4 लाख 20 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी। कार्यक्रम में 319 करोड़ रुपए से अधिक राशि के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास तथा भूमि-पूजन और 8 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक राशि के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण भी हुआ। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, विधायक रामपाल सिंह और सुरेंद्र पटवा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
बंद की गई योजनाओं को शुरू किया
पूर्ववर्ती सरकार ने योजनाएं बंद की हमने शुरू कर दी: मुख्यमंत्री ने योजनाओं को बंद करने के लिए पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हमने गरीबों के कल्याण की सभी योजनाएं फिर शुरू कर दी हैं। जबकि कांग्रेस की सरकार आते ही उसे बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि योजनाओं को बंद करने से सोचिए गरीबों को कितना नुकसान हुआ। किंतु कमलनाथ सरकार ने यह नहीं सोचा। जब हमारी सरकार आई तो तत्काल सबसे पहले बंद की गई योजनाओं को शुरू किया।
मुख्यमंत्री ने बहनों और बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने बहनों को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र के साथ ही आवासीय भू अधिकार पत्र और आजीविका मिशन के लिए राशि के स्वीकृति-पत्र वितरित किए।
ये घोषणाएं की
बम्होरी और सुल्तानगंज तहसील बनेगी, उदयपुरा में एसडीएम ऑफिस बनेगा
बम्होरी कस्बे को नगर परिषद बनाएंगे व 30 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलेंगे
सिलवानी और बेगमगंज के कॉलेज को अगले सत्र से स्नातकोत्तर किया जाएगा
13 जून को किसानों के सिर पर चढ़ा 2100 करोड़ का ब्याज भर देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भी खुश हो जाएं। चूंकि अगले सप्ताह 13 जून को वे किसानों के सिर पर चढ़ा 2100 करोड़ रुपए का ब्याज भर देंगे, किसानों के खातों में फसल बीमा के 2900 करोड़ के अलावा दो-दो हजार रुपए की किसान सम्मान निधि भी डाली जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों को भरोसा दिलाया कि वे अपनी अंतिम सांस तक बेटियों, बहनों और माताओं के सम्मान के लिए काम करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने सिलवानी तथा उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को 328 करोड़ 4 लाख 20 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी
मेधावी बेटियों को लैपटाप के साथ ई स्कूटी भी देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वे मेधावी बेटियो को लैपटाप के साथ ई-स्कूटी भी देंगे और पात्र भांजे-भांजियों की उच्च शिक्षा की फीस भी भरेंगे। प्रदेश में कोई भी बेघर नहीं रहेगा और सरकार उन्हें भूखंड भी देगी। मुख्यमंत्री ने बहनों से कहा कि अब उन्हें अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए मोहताज नहीं होना पड़ेगा, 10 जून को उनके खाते में 1000 रुपए की राशि आएगी। उन्होंने 8 जून को लाड़ली बहना ग्राम सभा और 9 और 10 जून को उत्सव मनाने की अपील की। इससे पहले सभा को सांसद रमाकांत भार्गव और विधायक रामपाल सिंह ने भी संबोधित किया।