स्टेशन में ही पत्नी ने पति को झाड़ू से बुरी तरह पीटा , जानें क्यों की पिटाई ?
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में रेलवे स्टेशन मे तब हंगामा हो गया जब पत्नी ने रेलवे स्टेशन परिसर में ही पति को झाड़ू से पीट डाला। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।;
इटारसी (नर्मदापुरम)।मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में रेलवे स्टेशन मे तब हंगामा हो गया जब पत्नी ने रेलवे स्टेशन परिसर में ही पति को झाड़ू से पीट डाला। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर देखाई दे रहा है कि हेलमेट लगाई हुई महिला अपने पति की पिटाई कर रही है। जिससे पहले दोनों के बीच 2 से 3 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत कराकर दोनों को वहां से भगा दिया।
यह हाईवोल्टेज ड्रामा नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन परिसर के साइकिल स्टैंड पर हुआ यह बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि क्यों इनके बीच विवाद होने के बाद गुस्साई पत्नी ने स्टैंड पर रखी झाड़ू से पति की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया। इस विवाद के बाद दोनों पति-पत्नी सिटी थाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि वहां भी पति-पत्नी में खूब हंगामा हुआ। पुलिस ने किसी तरह दोनों के बीच समझौता कराया।
पति पर पत्नी का आरोप है कि पति का एक दूसरी औरत से संबंध भी है। उसके प्यार में वह मुझे तलाक दे रहा है। पुलिस अधिकारी ने दोनों को समझाइस देकर परिवार परामर्श केंद्र जाने की सलाह दी है।