उज्जैन में युवती के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, सौतेला पति ही निकला हत्यारा
सौतेले पिता ने मृतिका के दुर्व्यवहार से परेशान होकर ईंट से मौत के घाट उतार दिया। पढ़िए पूरी खबर-;
नागदा/उज्जैन। गोल्डन लॉज में हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि इस मामले में हत्यारे के गिरेबां तक पहुंच चुके हैं। पुलिस के मुताबिक युवती का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका सौतेला पिता ही है। सौतेले पिता ने मृतिका के दुर्व्यवहार से परेशान होकर ईंट से मौत के घाट उतार दिया।
उज्जैन के नागदा के पुराने बस स्टैंड स्थित गोल्डन लॉज में सोनाली की हत्या के आरोप में उसके सौतले पिता मानसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। फ़ाईनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आज सीएसपी मनोज रत्नाकर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सौतेले पिता मानसिंह ने मृतिका सोनल के दुर्व्यवहार से परेशान होकर ईंट से हमला कर हत्या कर दी।
नागदा के गोल्डन लॉज में 19 वर्षीय सोनाली पति विशाल का शव रविवार दोपहर 12 बजे खून से लथपथ मिला था। सोनाली अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहती थी। घटना की सूचना सूचना मिलने पर थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे थे और जांच शुरू कर दी थी, जिसका खुलासा मात्र 48 घन्टो में ही कर दिया गया।
गौरतलब है कि हत्या के इस हत्या में शुरू से ही परिवार के किसी सदस्य का हाथ होने की बात सामने आ रही थी। शक के घेरे में मृत युवती का पति और सौतेले पिता दोनों थे। लिहाजा दोनों ही पहले से पुलिस हिरासत में थे और लगातार पूछ्ताछ चल रही थी। फ़ाईनल पीमरिपोर्ट और बयानों के आधार पर पुलिस ने असली आरोपी को खोज लिया। इस खुलासे के बाद सीएसपी मनोज रत्नाकर और थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा की जोड़ी बहुत कम समय मे अंधेकत्ल को सुलझाने मे सफ़ल हो जायेंगे। इससे पूर्व भी यह जोड़ी 4 अंधेकत्लो का खुलासा कर चुकी है।