डिंडोरी अब बालाघाट जाेन में शामिल, नक्सलियों पर लगेगी लगाम
राज्य शासन ने नक्सल प्रभावित तीनों जिलों बालाघाट, मंडला व डिंडोरी को अब बालाघाट जोन में शामिल किया है। ऐसा नक्सली गतिविधियों में बढ़ोतरी को देखते हुए निर्णय लिया गया है। पहले डिंडारी शहडोल जोन में होने की वजह से आपसी समन्वय में दिक्कतें आती थी। अब वह समस्या दूर हो जाएगी।;
भोपाल। अभी एक दिन पहले गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि डिंडोरी अब शहडोल जोन में नहीं रहेगा, इसके बजाय उसे बालाघाट जोन में रखा गया है। इसके लिए मप्र पुलिस ऐग्युलेशन एक्ट में संशोधन करते हुए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नक्सल मूवमेंट बढ़ने की खबर के बाद से ही स्थानीय स्तर पर इसकी मांग की जाने लगी थी। पुलिस की उच्चस्तरीय बैठक में भी प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया। इसके बाद नक्सल विरोधी गतिविधियों को सुचारूपूर्ण ढंग से चलाने के लिए उच्च स्तर पर निर्णय लिया गया है। नक्सलप्रभावित तीनों जिले एक ही आईजी के पास रहने से आपसी समन्वय की समस्या दूर हो जाएगी। नोटिफिकेशन के बाद शहडोल जोन में शहडोल, उमरिया व अनूपपुर जिले आएंगे, जबकि बालाघाट जोन में बालाघाट, मंडला व डिंडोरी को रखा गया है।