बड़ी झील में वाटर कार्निवल का शुभारंभ, सीएम ने ​दिखाई झंडी

मुख्यमंत्री शिवराज ने आज प्रातः भोज ताल वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा से "भोपाल गौरव दौड़" को झंडी दिखाकर रवाना किया।;

Update: 2023-05-31 05:27 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज ने आज प्रातः भोज ताल वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा से "भोपाल गौरव दौड़" को झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित run for pride में शामिल हुए और प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।

वाटर कार्निवल का शुभारंभ

इसके बाद बड़ी झील में वाटर कार्निवल का शुभारंभ किया गया। भोपाल गौरव दिवस महोत्सव में आज बोट क्लब पर वॉटर कार्निवाल का शुभारंभ हुआ जिसमें बड़े तालाब पर कई प्रकार के वॉटर स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताएं हो रहीं है। यह कार्निवल 4 मई तक जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News