Income Tax raid on Trident Group : 60 से ज्यादा गािड़यों में टीम आई, सीआईएसएफ के करीब 100 जवान साथ थे
आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह सीहोर जिले के बुधनी में ट्राइडेंट ग्रुप आॅफ कंपनीज पर छापा मारा। विभाग को ग्रुप के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ियों की शिकायत मिली है।;
भोपाल / बुधनी। आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह सीहोर जिले के बुधनी में ट्राइडेंट ग्रुप ऑफ कंपनीज पर छापा मारा। विभाग को ग्रुप के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ियों की शिकायत मिली है। कार्रवाई पूरी होने के बाद करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के खुलासे की आशंका है। देशभर में इस ग्रुप के 35 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है। अलग-अलग टीमों ने ग्रुप के निदेशकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, मैनेजर और दूसरे अधिकारियों के दफ्तर-घरों पर सर्चिंग शुरू की है। ग्रुप के जिन ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, उनमें बुधनी के अलावा दिल्ली, लुधियाना, चंडीगढ़, सिरसा (हरियाणा) और बरनाला (पंजाब) भी शामिल हैं। आईटी टीम ने राजधानी के श्यामला हिल्स के स्थित कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस में भी आईटी ने दस्तावेज खंगाले हैं।
मामले में करोड़ों रुपए का बिल माफ किया
सर्च ऑपरेशन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट्स और दस्तावेजों को जब्त किया गया है। कंपनी और इसके अधिकारियों के बीते 10 साल के दौरान हर बड़े बैंकिंग लेन-देन, फायदे-नुकसान से जुड़े दस्तावेज, चल-अचल संपत्तियों को भी खंगाला जा रहा है। सर्च ऑपरेशन दो से तीन दिन तक चल सकता है। बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी का कैंपस 800 एकड़ में फैला है। यहां मंगलवार सुबह 60 से ज्यादा गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। पिछले कई ऑपरेशन की तरह इस बार भी आयकर विभाग के अफसरों ने लोकल पुलिस की मदद लेने की जगह सीआईएसएफ के करीब 100 जवानों के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। ट्राइडेंट के नर्मदा इन होटल में भी अधिकारियों ने दबिश दी। इस मामले में पूर्व आईएएस का भी नाम सामने आया है। बिजली बिल के मामले में करोड़ों रुपए का बिल माफ किया है।
मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के बुधनी में है
1985 में शुरू हुए ट्राइडेंट ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक राजेंद्र गुप्ता हैं। इनकी देशभर में फैक्ट्रियां हैं, जिनमें पेपर मैन्युफैक्चरिंग के साथ बेडशीट, तौलिया, केमिकल, बिजली के सामान, डोमेस्टिक और ग्लोबल फर्नीचर, धागा बनाने का काम किया जाता है। 75 प्रतिशत प्रोडक्ट 150 से अधिक देशों में सप्लाई किए जाते हैं। कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस पंजाब के संघेरा, बरनाला, लुधियाना, चंडीगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के बुधनी में है।