Indian Railway : अगर आप भोपाल से यात्रा करने जा रहे है तो आ सकती है ये परेशानी
इन दिनों रेलवे की ओर से देशभर में चल रहे तीसरी लाइन व कई सेक्शनों पर मैगा ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, तो वहीं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है।;
भोपाल। इन दिनों रेलवे की ओर से देशभर में चल रहे तीसरी लाइन व कई सेक्शनों पर मैगा ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, तो वहीं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है। इस वजह से ट्रेनों की टाइमिंग पर असर देखने को मिल रहा है। वहीं समर सीजन में स्पेशल ट्रेनों के चलते रेल लाइन पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया गया है। इसके चलते समर सीजन में ट्रेनें दस-दस घंटे की देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। इस संबंध में रेलवे से शिकायत की गई है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व में ट्रेनों की देरी से परेशान यात्रियों ने मंडीदीप में भी प्रदर्शन करते हुए ट्रेन को करीब 15 मिनट तक रोका, तो कुछ यात्री रेल इंजन पर चढ़ गए, तो कुछ रेल पटरी पर खड़े हो गए थे।
भोपाल से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें आईं लेट
सोमवार को भोपाल से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें विभिन्न कारणों से 40 मिनट से 10 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची। इसमें राजधानी श्रेणी की ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।
ये ट्रेनें पहुंची देर से
418234 नर्मदा एक्सप्रेस - केरला एक्सप्रेस 10.00 घंटे
412920-मालवा एक्स. 3.11 घंटे
412191-श्रीधाम एक्सप्रेस 2.43 घंटे
412616-जीटी एक्स. 2.34 घंटे
412626 - केरला एक्सप्रेस 2.28 घंटे
422692- बैंगगलोर राजधानी एक्सप्रेस 1.10 घंटे
411058-अमृतसर एक्स. 1.05 घंटे
420806-आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 0.40 मिनट
414116-प्रयागराज - डॉ. आम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 0.55 मिनट
412156-भोपाल एक्स. 0.55 मिनट
412622- तमिलनाडु एक्सप्रेस 0.50 मिनट
418237-छतीसगढ़ एक्सप्रेस 0.45 मिनट