Indian Railway: यात्रियों के लिए नई सुविधा, घर से सीधे ट्रेन की बर्थ तक पहुंचेगा लगेज
रेलवे अब यात्रियों के घर से लेकर ट्रेन की बर्थ तक लगेज पहुंचाएगा। इतना ही नहीं, यदि आप ट्रेन की बर्थ से अपने घर तक भी सामान पहुंचाना चाहते हैं, तो यह सुविधा आपको मिल सकेगी।;
भोपाल। रेलवे अब यात्रियों के घर से लेकर ट्रेन की बर्थ तक लगेज पहुंचाएगा। इतना ही नहीं, यदि आप ट्रेन की बर्थ से अपने घर तक भी सामान पहुंचाना चाहते हैं, तो यह सुविधा आपको मिल सकेगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रेलवे दो माह बाद यानी 15 दिसंबर से एप आधारित एंड टू एंड लगेज सिस्टम नामक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है, जिसके लिए इसके लिए यात्रियों को दूरी, साइज और वजन के आधार पर चार्ज देना हो। इस संबंध में रेलवे ने एजेंसी से प्रस्ताव मांगे है। अधिकारियों के अनुसार कुछ एजेंसी ने इस योजना में रुचि दिखाई है। अगर सबकुछ सही रहा। तो एक दिसंबर से इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा।
चार्ज निर्धारण करने करेंगे कॉन्ट्रैक्ट
रेलवे ने अहमदाबाद सहित कुछ बड़े शहरों में इस योजना को शुरू किया था। जहां अच्छा रिस्पांस मिला है। भोपाल रेल मंडल सहित पमरे जोन में अभी तक ऐसा कोई सिस्टम नहीं है, जिसमें स्टेशन से सामान यात्री के घर तक पहुंचाया जाए। भोपाल में विभिन्न क्षेत्रों से सामान पहुंचाने चार्ज का निर्धारण करने पीपीपी के आधार पर कांट्रेक्टर से कांट्रेक्ट किया जाएगा। इसके बाद सिस्टम को शुरू करेंगे।
ऐसे मिलेगी यह सुविधा
मोबाइल एप आधारित यह सुविधा रहेगी। इसकी लिंक यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके माध्यम से वे अपना सामान विभिन्न लोकेशन के हिसाब से बुक कर सकेंगे।
अहमदाबाद में इतना लगता है चार्ज
25 किग्रा तक के बैग के लिए
10 किमी तक के लिए 125 रुपए
20 किमी तक के लिए 300 रुपए