INDIAN RAILWAY : पेंटो टूटने से ट्रेनें बाधित, घंटों परेशान रहे यात्री

INDIAN RAILWAY : भोपाल। सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का पेंटो टूट जाने से अन्य ट्रेनें भी बाधित हो गईं। इस ट्रेन का पेंटो जो ट्रेने के इंजन का ऊपर लगे बिजली के तारों को जोड़ कर रखता है के टूट जाने से यात्री को अपने गंतव्य स्थल पर देरी से पहुंचना पड़ा।;

Update: 2023-11-03 10:56 GMT

INDIAN RAILWAY : भोपाल। सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (Sikandrabad Special Train) ट्रेन का पेंटो (Panto) टूट (Brock) जाने से अन्य ट्रेनें भी बाधित (Stop) हो गईं। इस ट्रेन का पेंटो जो ट्रेने के इंजन (Engine) का ऊपर लगे बिजली के तारों को जोड़ कर रखता है के टूट जाने से यात्री को अपने गंतव्य स्थल पर देरी से पहुंचना पड़ा।

ट्रेन नंबर 04121 सिकदराबाद स्पेशल ट्रेन का गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात पेंटो टूट गया। जिसके चलते दिल्ली से मुम्बई जाने वाली अन्य ट्रेनें 4 घंटे तक विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। इस दौरान भोपाल, रानी कमलापति आने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।सिकंदराबाद के अलावा अन्य स्टेशनों पर खड़ी यह ट्रेनों के मुसाफिराें को घंटों की देरी होने से दिक्कतों का सामना करना पडा। अन्य ट्रेनें 3-9 घंटे तक देरी से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंची। बता दें कि पेंटो किसी रेलगाड़ी या ट्राम की छत पर स्थापित एक उपकरण है, जो ट्रेन के लिए ओएचई लाइन से संपर्क के द्वारा बिजली ग्रहण करता है।

यह ट्रेनें जाे घंटों लेट रहीं 

04121 सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 9:28

22692 राजधानी एक्सप्रेस 6:31

12920 मालवा एक्सप्रेस 5:48

12533 पुष्पक एक्सप्रेस 4:56

20806 आंध्र एक्सप्रेस 4:57

12715 सचखंड एक्सप्रेस 4:45

12626 केरला एक्सप्रेस 4:31

12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस 4:41

12156 भोपाल एक्सप्रेस 4:24

12628 कर्नाटका एक्सप्रेस 4:09

11058 अमृतसर एक्सप्रेस 3:46

22456 शिर्डी एक्सप्रेस 3:11

15029 पुणे वीकली एक्सप्रेस 2:59

22710 नांदेड़ वीकली एक्सप्रेस 2:44

इन सभी ट्रेनों के लेट आने के चलते मुख्य रूप से भोपाल, रानी कमलापति के अलावा, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, इंदौर, बीना, होशंगाबाद, विदिशा, इटारसी आदि पर जाने वाले हजारों यात्रियों को यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसमें अधिकतर ट्रेने करीब 4 घंटे तक देरी से पहुंची हैं।

Tags:    

Similar News