Power Lifting Championship: विदेश में एक बार फिर भारत का लहराया परचम, मुरैना के कुलदीप ने पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर पदक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुलदीप डंडोतिया को उनकी उपलब्धि के लिए ट्वीटर कर बधाई दी थी। कुलदीप 18 मई को इस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका गए थे। पावर लिफ्टिंग की विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में मुरैना का नाम रोशन करने पर आज हर किसी को कुलदीप पर गर्व है।;

Update: 2023-05-27 11:27 GMT

Morena: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ सालों से होनहार प्रतिभाएं निकल के सामने आ रही है। ऐसी कड़ी में आज एक और नाम शामिल हो गया है। जिन्होंने न ही देश में बल्कि विदेश में भी भारत के साथ साथ मध्य प्रदेश के मुरैना का नाम भी रोशन किया है। साउथ अफ्रीका के सनसिटी में चल रही वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में मुरैना के कुलदीप डंडोतिया ने भारत का परचम लहराया है। कुलदीप ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत देश का सीना और चौड़ा कर दिया।

सीएम ने  ट्वीट कर दी बधाई

जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुलदीप डंडोतिया को उनकी उपलब्धि के लिए ट्वीटर कर बधाई दी थी। कुलदीप 18 मई को इस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका गए थे। पावर लिफ्टिंग की विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में मुरैना का नाम रोशन करने पर आज हर किसी को कुलदीप पर गर्व है। इससे पहले भी एक वूमन पावर लिफ्टर तुर्की में देश का नाम रोशन कर चुकी है। मुरैना से लगातार अच्छी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं जो लगातार देश, प्रदेश व विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दे रही हैं।

एशियन चैंपियनशिप में भी हुआ था सिलेक्शन

पिछले साल भी एशियन चैंपियनशिप (Asian Championship) के लिए कुलदीप का सिलेक्शन हुआ था लेकिन रेत माफिया (sand mafia) ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिसके कारण उसका एक पैर पूरी तरह टूट गया, लेकिन कुलदीप ने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ता गया और अपने हौसले को कायम रखते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह बनाई।

Tags:    

Similar News