IndiGo Airways : हैदराबाद उड़ान साढ़े 4 घंटे देरी से आई, प्रयागराज की निरस्त

इंडिगो एयरवेज की हैदराबाद उड़ान सोमवार को साढ़े चार घंटे देरी से आने के कारण यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं उड़ान लेट होने के कारण इसे प्रयागराज न भेजकर वापस हैदराबाद भेजा गया। जिसके कारण प्रयागराज जाने वाले यात्री भी परेशान हुए।;

Update: 2023-08-22 02:27 GMT

संतनगर। इंडिगो एयरवेज की हैदराबाद उड़ान सोमवार को साढ़े चार घंटे देरी से आने के कारण यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं उड़ान लेट होने के कारण इसे प्रयागराज न भेजकर वापस हैदराबाद भेजा गया। जिसके कारण प्रयागराज जाने वाले यात्री भी परेशान हुए। हैदराबाद से यह उड़ान सुबह साढ़े नौ बजे आती है, लेकिन आज करीब साढ़े चार घंटा देरी से दोपहर दो बजे भोपाल आई।

हैदराबाद से ही लेट आई थी

फ्लाइट का इंतजार करते यात्री परेशान हो गए, लेकिन बाद में प्रबंधन द्वारा यह तय किया कि उक्त उड़ान को प्रयागराज न भेजकर उसे सीधा हैदराबाद भेजा जाए। जिसके कारण हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को तो कुछ राहत मिली, लेकिन यहां से चैन्नई जाने वाले यात्रियों को अपना टिकट कैंसिल कराना पड़ा। बताया जाता है कि उड़ान में कोई तकनीकी खराबी आने के कारण हैदराबाद से ही लेट आई थी।

Tags:    

Similar News