कोरोना संक्रमण के मामले में फिर भोपाल से आगे हुआ इंदौर, शिवराज ने कहा- स्कूलों के बारे में निर्णय 31 को
मध्यप्रदेश में हर दिन मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार कमी आ रही है। अलबत्ता कुछ दिनों से इंदौर की तुलना में भोपाल ने बढ़त ले ली थी लेकिन बीते 24 घंटे में मिले केसों में इंदौर एक बार फिर भोपाल से आगे निकल गया। भोपाल में 1508 और इंदौर में 1909 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमण घटने के साथ स्कूल खुलने न खुलने को लेकर चर्चा चल पड़ी है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 31 जनवरी को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी, इसके बाद स्कूलों के बारे में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है्, इसलिए अब भी एहतियात बरतने की जरूारत है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश में हर दिन मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार कमी आ रही है। अलबत्ता कुछ दिनों से इंदौर की तुलना में भोपाल ने बढ़त ले ली थी लेकिन बीते 24 घंटे में मिले केसों में इंदौर एक बार फिर भोपाल से आगे निकल गया। भोपाल में 1508 और इंदौर में 1905 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमण घटने के साथ स्कूल खुलने न खुलने को लेकर चर्चा चल पड़ी है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 31 जनवरी को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी, इसके बाद स्कूलों के बारे में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है्, इसलिए अब भी एहतियात बरतने की जरूारत है।
यह है प्रमुख शहरों में कोरोना की स्थिति
भोपाल में 1508 नए संक्रमित मिले, जो कल की तुलना में 349 कम है। केस कम होने की बड़ी वजह सैम्पलिंग कम होना है। शुक्रवार को सिर्फ 4298 सैंपल जांचे गए, जबकि एक दिन पहले 7218 नमूनों की जांच हुई थी। इंदौर में कोरोना के 1905 नए मरीज मिले, जबकि दो की मौत हो गई। ग्वालियर में बीते दिन 3692 सैंपल की जांच में 308 पॉजिटिव निकले हैं। लगातार तीसरे दिन यह संख्या 400 से नीचे बनी हुई है। कोरोना की शिकार छतरपुर निवासी 70 वर्षीया रमा तिवारी की बीती रात फूलबाग स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।
ओमिक्रान के नए वेरिएंट के मरीज मिले
प्रदेश के रतलाम में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज मिले हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए 9 सैंपल में से 5 सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.1 मिला है। इन 5 मरीजों में से 2 विदेश से लौटे लोग हैं। 3 अन्य लोगों की भी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। 80 साल की एक महिला की मौत भी रिपोर्ट हुई है। 120 नए पॉजिटिव मिले हैं।