इंदौर : लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हथियारबंद बदमाशों ने ट्रेन में छात्राओं को लूटा
हथियारबंद 3 बदमाश पर्स छीनकर फरार हो गये थे। छात्राओं ने पर्स में मोबाइल और नगद पैसे रखे थे। पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में ट्रेन में हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में आरोपियों की तस्वीर कैद हो चुकी हैं। ग्वालियर-इंदौर इंटर सिटी में आधी रात 3 बजे मक्सी के पास दो छात्राओं हनी मित्तल और मुस्कान गुप्ता के साथ लूट की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक मक्सी स्टेशन के पहले आउटर कोच A1 में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। दोनों छात्रा इंदौर से ग्वालियर सफर कर रही थी। इस दौरान हथियारबंद 3 बदमाश पर्स छीनकर फरार हो गये थे। छात्राओं ने पर्स में मोबाइल और नगद पैसे रखे थे।
ग्वालियर की रहने वाली छात्रा इंदौर में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। इंदौर जीआरपी ने जीरो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जीआरपी जांच अधिकारी संतोष करकटे ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें जयपुर हैदराबाद ट्रेन में भी लूट की घटना हुई थी। इस मामले में इटारसी में प्रकरण दर्ज हुआ था। इसके पहले उज्जैन से गुजरात जा रही ट्रेन में लूट की घटना हो चुकी है।