Indore News : इंदौर निगमायुक्त ने पार्षद पतियों को बैठक से निकाला बाहर, जानिए क्यों
इंदौर नगर निगम में उस समय हंगामा हो गया जब निगमायुक्त ने बैठक से पार्षद पतियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। निगमायुक्त हर्षिका सिंह के इस रवैया से पार्षदों में भारी नाराजगी है। बताया जा रहा है कि दो नंबर विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों की एक बैठक बुलाई गई थी।;
Indore News : इंदौर नगर निगम में उस समय हंगामा हो गया जब निगमायुक्त ने बैठक से पार्षद पतियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। निगमायुक्त हर्षिका सिंह के इस रवैया से पार्षदों में भारी नाराजगी है। बताया जा रहा है कि दो नंबर विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों की एक बैठक बुलाई गई थी। बैठक में जब तीन महिला पार्षदों के पति पहुंचे तो निगमायुक्त ने तीनों को बैठक से बाहर कर दिया। निगमायुक्त का कहना था कि जब दूसरी महिला पार्षद बैठक में आ सकती है तो वह क्यों नहीं आ सकती।
निगमायुक्त ने तीनों पार्षद पतियों से कहा कि पार्षद की जगह पर पति हस्ताक्षर नहंी कर सकते है। या तो पार्षदों को बुलाए या फिर आप लोग बैठक से बाहर निकल जाएं इसके बाद तीनों पार्षद बैठक से बाहर निकल गए। मामला बीते गुरुवार का है। बैठक में जब तीन पार्षद पतियों नेे अपना परिचय दिया तो निगमायुक्त ने कहा कि महिला पार्षदों के बजाए उनके पतियों का बैैठक में आना बर्दाश्त नहीं होगा। इसके बाद वार्ड नंबर 30 पार्षद मनीषा गगोरे, वार्ड नंबर 18 की पार्षद सोनाली परमार के पति बैठक में पहुंचे थे। इसके अलावा एक अन्य पार्षद पति भी बैठक में पहुंचे थे।
आपको बता दें कि निगमायुक्त के इस सख्त रवैए के चलते तीनों पार्षद पतियों को बैठक से बाहर जाना पड़ा। आपको यह भी बता दें कि इससे पहले भी निगमायुक्त कांग्रेस पार्षद दल की बैैठक से पार्षद पतियों को बैठक छोड़नेे का कह चुकी है।