indore criem : नफरत का महौल बनाने की कोशिश, मंदिर पर इस्लामिक पोस्टर लगाकर रास्ते में फोडी कॉंच की बोतलें
indore criem : मुस्लिम समाज के कुछ लोगों द्वारा नफरल का माहौल बनाये जाने की खबरें समय समय पर सामने आती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही दिखाते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी नापाक करतूतें लोगों के सामने रख दी हैं। जिससे हिन्दू समाज के लोग आक्रोशित हो रहे हैं।;
indore criem : इंदौर। मुस्लिम (muslim) समाज के कुछ लोगों द्वारा नफरल का माहौल (atmosphere) बनाये जाने की खबरें (news) समय-समय पर सामने आती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही दिखाते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी नापाक करतूतें (activity) लोगों के सामने रख दी हैं। जिससे हिन्दू समाज (hindu society) के लोग आक्रोशित हो रहे हैं।
इंदौर में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने सराफा थाना क्षेत्र के जवाहर मार्ग पर स्थित प्राचीन मंदिर में अपना इस्लामी पोस्टर लगाते हुए विवादों को तूल दे दी है। मुस्लिम समाज के कुछ लोंगों ने इस्लामी नए साल के मुबारकबाद लिखे पोस्टर को मंदिर के ऊपर लगाकर तनाव का माहौल बनाया है।
अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज
आरोप है कि इस पोस्टर को लगाने के साथ ही मंदिर के रास्ते पर उपद्रवियों द्वारा कांच की बोतल भी फोडी गई है। जिससे दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की गई है। मामला की जानकारी होने पर क्षेत्र के हिन्दू संगठनों ने मंदिर पहुंच कर इस आपत्ति जताई है। मामले की जानकारी तुरंत ही स्थानीय थाने में भी दी गई।
बिगड़ते महौल को देखते हुए पुलिस की एक टीम पहुंची और लोगों को समझाते हुए पोस्टर को हटा दिया गया है। पुलिस की ओर से इस क्षेत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि महौल बिगाडने की कोशिश करने वालों पर कडी कार्रवाई की जायेगी। हिन्दू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।