Indore Crime News : छात्र बना हत्यारा , मामूली विवाद मे की सीनियर की हत्या

स्वामी विवेकानंद स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के द्वारा अपने सीनियर 12वीं के छात्र को चाकू मार दिया गया है । जिससे उसकी हत्या हो गई है ।;

Update: 2023-07-29 09:48 GMT

इंदौर । मध्य प्रदेश में लगातार हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जो कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । लेकिन जब नाबालिग स्कूल के छात्र द्वारा हत्या की जाती है तो यह मामला बेहद गंभीर होता है । ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है। 

जहां स्वामी विवेकानंद स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के द्वारा अपने सीनियर 12वीं के छात्र को चाकू मार दिया गया है । जिससे उसकी हत्या हो गई है । छात्र के द्वारा सीनियर को चाकू इसलिए मारा गया क्योंकि उसने छात्र की सिगरेट पीते हुए वीडियो बना ली थी । 

इस मामले में इंदौर पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है । मृतक छात्र के द्वारा जूनियर छात्र का सिगरेट पीते हुए वीडियो बना लिया गया था ।  जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और जूनियर छात्र के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर समर्थ कुशवाहा नामक अपने सीनियर को जमकर पीटा गया और फिर जूनियर छात्र ने चाकू के द्वारा समर्थ के पेट और सीने पर वार किया  । जिससे वह घायल हो गया और अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । 

इस मामले में समर्थ के परिजनों का कहना है कि समर्थ के द्वारा 11वीं के छात्र को स्कूल में सिगरेट पीते हुए देख लिया गया था । इसके बाद उसने इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से की थी और प्रधानाचार्य ने आरोपी बच्चे और उसके साथियों को डाटकर छोड़ दिया था । लेकिन आरोपी छात्र इसका बदला लेना चाहता था और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर समर्थ को घेर लिया और उसके साथ मारपीट की गई । इसके बाद आरोपी छात्र ने जेब से चाकू निकाला और समर्थ के सीने और पेट पर पांच से सात वार कर दिए।  जिससे समर्थ घायल हो गया।

और वह पूरी तरह लहू लुहान गंभीर हालत में था । इसके बाद उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कर दिया गया गया ।  लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण वह इलाज के दौरान बच न सका और उसकी मृत्यु हो गई । परिजनों के द्वारा इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कर दी गई है । इसके बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है । 

Tags:    

Similar News