indore crime : महिलाओं ने खुले में शराब पी रहे लोगों पर किया हाथ साफ, मामला दर्ज
indore crime : इंदौर। महिलाओं ने खुले मेंं बैठ कर शराब पीने वालों को सबक सीखाते हुए जमकर हाथ चलाते हुए कुछ लोगों की पिटाई कर दी। महिलाओं का बढ़ता गुस्सा देखकर मौके पर जुटी भीड ने पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया।;
indore crime : इंदौर। महिलाओं (woman) ने खुले मेंं शराब (alcohal) पीने वालों (drink) को सबक सीखाते (learn) हुए जमकर हाथ चलाते हुए कुछ लोगों की पिटाई (beat) कर दी। महिलाओं का बढ़ता गुस्सा देखकर मौके पर जुटी भीड ने पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। पुलिस ने महिलाओं को शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदेश सरकार ने शराब ठेकों पर आहाते पूरी तरह से बंद करवा दिये हैं। अब ये शराबी कहीं भी बैठकर शराब भी रहे हैं।
शराबियों की महिलाओं ने इतनी पिटाई कर दी कि शराबी भी सहमे हुए नजर आये। शराबियों की हो रही पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है। जिसमें एक साथ कई महिलाएं शराबियों की धुनाई करती हुई नजर आ रही हैं।
शराबियों का बढ़ा था आतंक
बताया जा रहा है कि इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में खुले में शराब पीने वाले इन शराबियों का आतंक इन दिनों बहुत बढ़ गया था। शराबी यहां पर बैठकर शराब पीकर हंगामा करते हुए नजर आते थे। शराबियों को इलाके के कुछ लोगों ने इस तरह की करतूत न करने की हिदायत भी दी थी, लेकिन शराबियों को लाेगों की बातों का कोई असर नहीं होता था। जिससे सबसे ज्यादा परेशान थी क्षेत्र की महिलाएं।
शराबियों की हरकतें बर्दास्त के बाहर हो जाने के बाद इलाके की कुछ महिलाएं एकत्रित हो कर खुले में शराब पी रहे लोगों तक पहुंची और अचानक ही इन महिलाओं ने शराबियों पर धावा बोल दिया। महिलाओं द्वारा किये गये हंगामें के बाद शराबी भी वहां से उठ कर जाने लगे। मामले की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई। जिस पर शराबियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।