Big Breaking : इंदौर में दिन-दहाड़े डकैती, हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर की वारदात

पूरे शहर में नाकेबंदी जारी, आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-07-08 12:55 GMT

इंदौर। इंदौर शहर में डकैती की एक बड़ी वारदात की खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि आधे दर्जन डकैतों ने हथियारों के साथ एक घर पर धावा बोला है। परिवार के सारे सदस्यों को पहले तो बंधक बनाया, फिर लाखों कीमती जेवहरात ले भागे। खास बात यह कि जिस समय यह वारदात हुई, उसी समय पुलिस के आला अफसर शहर में अपराध रोकने के लिए समीक्षा बैठक कर रहे थे।

यह घटना अन्नपूर्णा थाना इलाके के उषा नगर में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद अन्नपूर्णा थाना प्रभारी के अलावा पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक आरोपियों के पकड़े जाने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन डकैती के बाद मची हड़कंप के बीच पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी शुरू कर दी है। चार्टर्ड अकाउंटेंट अंकित चोपड़ा के मकान को डकैती के लिए आधे दर्जन डकैतों ने निशाना बनाया।

पूरे इंदौर शहर के चौक चौराहों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वारदात के बाद अचानक इंदौर की सड़कों पर खाकी की भीड़ बढ़ गई, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों अपराधियों का सुराग लगा या नहीं? यह खबर आना बाकी है। 

Tags:    

Similar News