Indore Fire : इंदौर की तेल फैक्ट्री में भीषण आग कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुआं

शहर के मांगलिया पुलिस चौकी के समीप पिपलिया गांव के एक तेल फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को आग लग गई। शाम पांच बजे सूचना पर पहुंचा दमकल विभाग आधी रात तक आग बुझाने में जुटा रहा। ;

Update: 2023-10-28 04:14 GMT

इंदौर। शहर के मांगलिया पुलिस चौकी के समीप पिपलिया गांव के एक तेल फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को आग लग गई। शाम पांच बजे सूचना पर पहुंचा दमकल विभाग आधी रात तक आग बुझाने में जुटा रहा।  आग की लपटें इतनी विकराल थी कि इसका धुआं कई किमी दूर से नजर आया। छह घंटे बाद भी आग बुझाने का काम जारी रहा। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। देर रात को आग बुझाने के लिए फैक्ट्री की दीवारें तोड़नी पड़ी।  पानी डालने के बाद भी तेल के चलते आग बार-बार भड़कती रही। हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर के झुलसने की भी सूचना मिली है। घायल को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।

फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर के लिए बनता है तेल

बताया जा रहा ये  मप्र-छग में ट्रांसफार्मर ऑयल बनाने की बड़ी फैक्ट्री है। इस ऑयल का इस्तेमाल ट्रांसफार्मर में किया जाता है। इंदौर के तीन से अधिक दमकल स्टेशनों से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।  

Tags:    

Similar News