Indore Gaurav Divas 2023: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रक्तदान की महत्ता की जानकारी देते हुए सभी से आग्रह किया कि रक्तदान के संबंध में जागरूकता लाएं और अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें कि वह 29 मई को रक्तदान करें।;
इंदौर। इंदौर की स्थापना दिवस Indore Gaurav Divas 2023 के अवसर पर गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस गौरव दिवस के अवसर पर इंदौर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत आगामी 29 मई को रक्तदान का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं।
तैयारियों की बैठक संपन्न हुई
इसके संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में तैयारियों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेडे़कर, सहायता संस्था के डॉ. अनिल भंडारी, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉ. अशोक यादव सहित इंदौर के व्यापारिक, व्यवसायिक तथा शैक्षणिक संगठनों के पदाधिकारी और रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रमुख आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रक्तदान की महत्ता की जानकारी देते हुए सभी से आग्रह किया कि रक्तदान के संबंध में जागरूकता लाएं और अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें कि वह 29 मई को रक्तदान करें। रक्तदान लोगों के जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। बताया गया कि 29 मई को रक्तदान के लिए विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी संगठनों और संस्थाओं ने रक्तदान शिविरों में सक्रिय सहभागिता निभाने की बात कही।