Indore News : प्रेमी के शादी करने से मना करने पर युवती ने की आत्महत्या , जानें पूरा मामला

एक खबर इंदौर से सामने आई है । जहां पर एक युवती के द्वारा आत्महत्या कर ली गई है बताया जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या प्रेमी के द्वारा शादी से इनकार किए जाने के कारण की है ।;

Update: 2023-08-03 11:26 GMT

इंदौर । मध्य प्रदेश में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जो कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । इसी क्रम में एक खबर इंदौर से सामने आई है  । जहां पर एक युवती के द्वारा आत्महत्या कर ली गई है ।

बताया जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या प्रेमी के द्वारा शादी से इनकार किए जाने के कारण की है । साथ ही आत्महत्या करने से पहले युवती ने अपनी सहेली को मैसेज भी किया है । उसमें युवती ने लिखा है कि वह बेहद तनाव में है । जिसके कारण वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर रही है । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का मोबाइल भी जप्त कर लिया है । 

 युवती जिसका नाम अब्शिरा है 

यह मामला इंदौर के खजराना क्षेत्र का है । जहां रहने वाली युवती जिसका नाम अब्शिरा  पिता का नाम आजम के द्वारा बुधवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है ।  सूत्रों के हवाले से खबर है कि युवती किसी युवक से प्यार करती थी । युवक भी उसे पसंद करता था । लेकिन जब दो दिन पहले युवती के द्वारा युवक को शादी करने के लिए कहा गया तो युवक ने मना कर दिया ।

युवती ने अपनी सहेली को मैसेज भी किया

इससे युवती को बेहद धक्का लगा और वह बुरी तरह से दुखी हो गई और स्वयं को कमरे में बंद कर लिया ।  आत्महत्या करने से पहले युवती ने अपनी सहेली को मैसेज भी किया था । जिसमें लिखा था कि वह बेहद दुखी है और तनाव में भी है ,  जिसके कारण आत्महत्या करने जा रही है । 

 इसकी सूचना पड़ोसी एवं पुलिस को दी

आपको बता दे कि युवती के पिता आजम की किराने की दुकान है । जब युवति   के द्वारा फांसी लगाई गई तो माता और पिता दोनों ही दुकानों पर थे ।  वह जैसे  ही वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी फांसी के फंदे से लकी हुई है । इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पड़ोसी एवं पुलिस को दी । 

यह भी पढ़े MP Transfer News : चुनावी साल में तबादलों का दौर जारी , अब आबकारी विभाग में हुआ अधिकारियों का तबादला

पुलिस के द्वारा मौके में पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है।  युवती के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है ।  पुलिस के द्वारा अब्शिरा का मोबाइल भी ले लिया गया है । जिसमें उसने अपनी सहेली को मैसेज किया है । बताया जा रहा है कि अब पुलिस इस मामले में सहेली का बयान लेगी ।  

Tags:    

Similar News