Indore News : तुलसी सिलावट ने की सांसद की शिव से तुलना , बोले शंकर जी यह आपका दिन है
एक बयान मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है । जहां पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के द्वारा इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की तुलना भगवान शिव से की गई है । सिलावट ने कहा है कि यह वही शंकर जी हैं जिन्होंने पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित किया है ।;
इंदौर । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । जिनको अब मात्र 2 से 3 महीने का समय ही बचा है । इस क्रम में लगातार स्थानीय और बड़े नेताओं द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है । जिस प्रचार प्रसार में कई बार नेताओं के बयान विवादित हो जा रहे हैं ।
लालवानी की तुलना भगवान शिव से की गई है
ऐसा ही एक बयान मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है । जहां पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के द्वारा इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की तुलना भगवान शिव से की गई है । सिलावट ने कहा है कि यह वही शंकर जी हैं जिन्होंने पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित किया है ।
शंकर जी यह आपका दिन है
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में इंदौर में हो रही जनसभा के बीच कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर सांसद को देखते हुए कहा कि आजकल सावन का पवित्र महीना चल रहा है । शंकर जी यह आपका दिन है । पूरे राष्ट्र में सावन का महीना चल रहा है । शेखावत जी यह वह शंकर जी है जिन्होंने पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित किया है । ऐसी तुलसी और शंकर की जोड़ी है जैसे शिव और ज्योति की जोड़ी हो ।
शेखावत विकास पर्व के तहत इंदौर आए थे
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विकास पर्व के तहत इंदौर आए थे । जहां उनके द्वारा विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया गया है । उनके द्वारा संवर के ग्राम पंचायत मांगलिया में 10 करोड रुपए की लागत से पेयजल आवर्धन का निर्माण का भी भूमि पूजन किया गया है ।