Israel Hamas War: इजराइल और फिलीस्तीन के विवाद पर छलका IAS नियाज खान का दर्द, हिंदू धर्म को लेकर कही ये बात
IAS नियाज खान ने कहा है कि उनके आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं, हिंदू हैं। हिंदुओं से करुणामयी कोई नहीं है। IAS ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, 'मैंने बचपन से सुना था कि मुस्लिम कौम बहादुर होती है और ईमान की ताकत उसे फौलादी बनाती है।;
Israel Hamas War: भोपाल। लोक निर्माण विभाग के उप सचिव और मध्यप्रदेश कैडर के IAS नियाज खान ने कहा है कि उनके आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं, हिंदू हैं। हिंदुओं से करुणामयी कोई नहीं है। IAS ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, 'मैंने बचपन से सुना था कि मुस्लिम कौम बहादुर होती है और ईमान की ताकत उसे फौलादी बनाती है। आज निर्दोष फिलीस्तीनियों की रोज हत्या हो रही है, पर धनी अरब देश अपने सुख में मस्त हैं।'
हिंदू सबसे फौलादी- नियाज
खान ने सवाल करते हुए लिखा, '2 अरब मुस्लिम और 57 देश कहां हैं? मेरे आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं, हजारों लाखों बहादुर हिंदू हैं।' उन्होंने कहा, 'भारत के मुस्लिम इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध से एक चीज सीख सकते हैं। 2 अरब मुस्लिम और 57 देश निर्दोष फिलिस्तीनियों को नहीं बचा पाए, तो अरब वाले हमें क्या बचाएंगे? हमारे सबसे बड़े दोस्त हिंदू भाई ही हैं, हमें अरब और पाकिस्तान से क्या लेना।'
पहले भी रहे चर्चा में
बता दें कि IAS नियाज खान पहली बार नहीं जब नियाज खान चर्चा में पहले भी उनके पोस्ट और X पर किए गए ट्वीट चर्चा में रहते ही हैं। बता दें कि उन्होंने हिंदू धर्म समेत कई विषयों पर आठ किताबें लिख चुके नियाज खान की हाल में किताब आई थी ब्राह्मण द ग्रेट। इसे ही आगे बढ़ाते हुए कुछ महीने पहले उनका ट्वीट वायरल था जिसमें एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका के अश्वेत देश अपनी संस्कृति, प्राचीन मूल्यों एवम संस्कारों को छोड़कर विकाश की इतनी तेज दौड़ लगा रहे हैं मानो वे इस धरती के गुरुत्वाकर्षण से बाहर निकल जाएंगे। प्रकृति की गोद किसी को याद नहीं रह गई है। धार्मिक गुरुओं को ही इस विनाश की दौड़ को रोकना होगा। कुछ देर बाद उन्होंने इस ट्वीट को समझाने के लिए एक वीडियो मैसेज भी जारी किया। IAS नियाज अपने बेबाक ट्वीट्स और लेखनी को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने 'ब्राह्मण द ग्रेट' नाम से एक किताब भी लिखी है।