अब आईटीआरएफ देगा निजी स्कूलों को नि:शुल्क डिजिटल स्टाफ और सेवाएं

भोपाल। प्रदेश में अब निजी स्कूलों को भी निजी संस्थाएं नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध कराने की पहल कर रही हैं।;

Update: 2023-02-08 16:02 GMT

भोपाल। प्रदेश में अब निजी स्कूलों को भी निजी संस्थाएं नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध कराने की पहल कर रही हैं। इसी कड़ी में आईटीआरएफ अब प्रदेश के निजी स्कूलों में एजूकेशन प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न डिजिटल सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा है। यूं तो इन सुविधाओं की बाजार में लागत लाखों रुपए आती है, लेकिन स्कूली बच्चों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन, स्टाफ को विशेष सहायता के मद्देनजर यह डिजिटल सेवाएं नि:शुल्क दी जा रही हैं। इन डिलिटल सेवाओं के तहत संबंधित स्कूल को डिजिटल स्टाफ मिलेगा, जो स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को उनके बच्चों के लिए एडमिशन से लेकर एग्जाम, रिजल्ट इंफार्मेशन, पेंडिंग फीस रिमांडर, पीटीएम इंफार्मेशन, एब्सेंट विद्यार्थी की जानकारी, विभिन्न कम्यूनिकेशन्स, फेस्टिवल ग्रीटिंग, ईवेंट इंफार्मेशन, हॉलिडे इंफार्मेशन, समर वेकेशन एक्टिविटीज जैसी सुविधाएं स्कूलों को नि:शुल्क मिलेंगी। जिससे अभिभावकों पर अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। इन सुविधाओं को देने के बाद संबंधित स्कूल को पुरस्कार राशि तथा डिजिटल स्कूल का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। यह सुविधाएं राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्राइवेट स्कूलों को दी जा रही हैं। आईटीआरएफ(इनोवेशन टेक्नॉलॉजी रिसर्च फाउंडेशन) के रीजनल हेड चक्रेशजी के अनुसार देश और दुनिया डिजिटल के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। देश में भी डिजिटल को प्रमोट किया जा रहा है, इसके लिए आईटीआरएफ भी इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है।

Tags:    

Similar News