Jabalpur News: जबलपुर मे पकड़ा गया फर्जी कलेक्टर , प्रशासनिक हलकों में मचा हड़कंप

जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है । जहां पर पुलिस ने एक फर्जी कलेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि फर्जी कलेक्टर का नाम राहुल गिरी है जो खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर बताकर प्रचारित करता था।;

Update: 2023-08-08 15:54 GMT

जबलपुर । जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है । जहां पर पुलिस ने एक फर्जी कलेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि फर्जी कलेक्टर का नाम राहुल गिरी है जो खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर बताकर प्रचारित करता था। राहुल गिरी ने फोटो एडिट कर गृहमंत्री अमित शाह के साथ फोटो पोस्ट किए थे। इस मामले में तिलवारा थाना पुलिस ने कार्रवाई की।

राहुल महाराष्ट्र के गोंदिया का निवासी

पुलिस को फर्जी कलेक्टर राहुल के मोबाइल से कई तस्वीरें प्रात्त हुई है। यह फोटो उसकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नामचीन लोगों के साथ है। जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गई है। राहुल महाराष्ट्र के गोंदिया का निवासी है और वर्तमान मे जबलपुर में किराए के मकान में अकेला रहता है ।

एडिट करकर अपनी फोटो जोड़ी है

आरोपी राहुल गिरी ने यह फोटो नरसिंहपुर कलेक्टर के शोशल मीडिया अकाउंट से ली है । जिसे बाद मे उसने एडिट करकर अपनी फोटो जोड़ी है । जो कि बिल्कुल सत्य लग रही है

शोक के लिए बना फर्जी कलेक्टर

पुलिस ने जब फर्जी कलेक्टर राहुल से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे IAS बनने का शौक है। पढ़ाई इतनी की नहीं थी कि आईएएस की तैयारी कर सके। अपने शौक को पूरा करने के लिए वह फोटो एडिट कर अपने आपको आईएएस बताकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने लगा। गिरफ्तारी के बाद राहुल गिरी के माता-पिता को पुलिस ने जबलपुर बुलाया है।

Tags:    

Similar News