Jabalpur News : संस्कारधानी में युवक पर किया गया तलवार से हमला , वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल

एक युवक पर कुछ बदमाशों के द्वारा तलवार से हमला किया गया है । इसके बाद इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है ।;

Update: 2023-08-16 15:05 GMT

जबलपुर । मध्य प्रदेश में लगातार हत्या  और मारपीट के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जो कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । इसके साथ ही मारपीट के मामले में वीडियो बनाकर वायरल भी किया जा रहा है । ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है ।

तलवार से हमला किया गया है

जहां पर एक युवक पर कुछ बदमाशों के द्वारा तलवार से हमला किया गया है । इसके बाद इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है ।  इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग युवक को बुरी तरह पीट रहे हैं और युवक पर तलवार से भी हमला किया गया है । 

यह घटना जबलपुर के संजीवनी नगर थाने के तालाब इलाके की है इस घटना में घायल हुए युवक का नाम ऋषभ बताया जा रहा है ।  जो संजीवनी नगर निवासी है और इस घटना के आरोपी अंशुल केवट और नयन फिलहाल फरार चल रहे है । 

 पैरों पर गंभीर चोटें आई है

इस घटना में ऋषभ के पैरों पर गंभीर चोटें आई है । ऋषभ एक प्राईवेट कंपनी में काम करता है । इस घटना के बारे में ऋषभ ने बताया है कि वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था ।  तभी वहां पर दो लोगों ने आकर मारपीट और गाली गलौज करी । इन आरोपियों का नाम अंशुल केवट और नयन  है  ।

ऋषभ ने बताया कि आरोपियों ने उसके बड़े भाई के बारे में पूछा । इस पर ऋषभ ने उन्हें कुछ भी बताने से मना कर दिया । जिससे अंशुल और नयन गुस्सा हो गए और उन्होंने तलवार से ऋषभ के पैरों पर हमला कर दिया इस घटना से विषय को गंभीर चोटें आई और आरोपी अंशुल केवट और नयन डेहरिया मौके से ही फरार हो गए हैं । 

इस घटना में एक और मामला सामने आया है जब पीड़ित ऋषभ इस मामले की फिर करने संजीवनी नगर थाने पहुंचा तो उसकी एफ आई आर  ही नहीं लिखी गई और इसके बाद ऋषभ को इस मामले की ई एफ आई आर करवानी पड़ी

Tags:    

Similar News