Jabalpur News: 8 साल के बच्चे का मिला शव , 8 दिन पहले हुआ था लापता

जबलपुर में 8 साल के बच्चे का शव 8 दिन बाद जंगल के नाले में मिला है । बच्चें के शव की हालत बेहद खराब है । वह कंकाल रूप में है । परिजनों के द्वारा कपड़ों के आधार पर बच्चों की सिनाख्त की गई है ।;

Update: 2023-07-25 16:19 GMT

जबलपुर।  प्रदेश में लगातार लूट , चोरी और हत्या तक के मामले बढ़ते जा रहे हैं । इसमें अभी रोक दिखती नहीं लग रही है। रोजाना प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं । इसी क्रम में एक मामला जबलपुर से सामने आया है ।

जहां पर घर से लापता हुए 8 साल के बच्चे का शव 8 दिन बाद जंगल के नाले में मिला है ।  बच्चें के शव की हालत बेहद खराब है । वह कंकाल रूप में है । परिजनों के द्वारा कपड़ों के आधार पर बच्चों की सिनाख्त  की गई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । 

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया है कि निरोजाबाद थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंहपवार के निवासी राकेश देवास का एक 8 साल का बच्चा लापता हो गया था । लापता बेटे का नाम राज देवास है । जो की घर से 8 दिन पहले लापता हुआ था ।  इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी और इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया गया ।  पुलिस बच्चे की खोज में जुटी थी ।

लेकिन आज बच्चे का शव बरामद हुआ है । जो की कोतवाली थाने के ग्राम बिलाइकाप के पास नाले में मिला है।  बच्चे का शव कंकाल के रूप में प्राप्त हुआ है ।  बच्चे की बाडी  पूरी तरह से डिस्पोज हो चुकी है । इसके बाद परिजनों ने बच्चों की पहचान उसके कपड़ों के आधार पर की है ।  इसके बाद आधिकारिक पुष्टि करने के लिए हमारे द्वारा बच्चों का डीएनए सैंपल लैब में भिजवा दिया गया है और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Tags:    

Similar News