Jabalpur News : वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, विलुप्त प्रजाति के 13 जंगली कछुए किए जब्त
वन विभाग की टीम ने एक्वेरियम सेंटर परकार्रवाई कर विलुप्त हो गई कछुए की प्रजाति की 13 कछुए जब्त किए गए है।वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को सदर स्थित साहू एक्वेरियम शाप, कंटगा और सदर रोड स्थित एक्वा हट नाम से संचालित दुकानों में दबिश की दौरान यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।;
जबलपुर। वन विभाग की टीम ने एक्वेरियम सेंटर परकार्रवाई कर विलुप्त हो गई कछुए की प्रजाति की 13 कछुए जब्त किए गए है।वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को सदर स्थित साहू एक्वेरियम शाप, कंटगा और सदर रोड स्थित एक्वा हट नाम से संचालित दुकानों में दबिश की दौरान यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच के दौरान के दौरान यहां एक्वेरियम में विलुप्त प्रजाति के कछुए रखे पाए गए जिन्हें काफी महंगे दाम में बेचे जाते थे। टीम ने कछुए जब्त करते हुए वेटनरनरी विश्वविद्यालय के स्कूल आफ वाइल्डलाइफ फारेंसिक एंड हेल्थ सेंटर परीक्षण के लिए भिजवाते हुए दुकान संचालकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब वन विभाग आंगे भी कार्रवाई जारी रखने वाला है।
प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा
वन विभाग के डिप्टी रेंजर अपूर्व शर्मा के मुताबिक जबलपुर शहर के कई एक्वेरियम सेंटर हैं। जिनकी सूची तैयार की गई है।जिसके बाद तीन सेंटरों पर दबिश देते हुए लगभग 13 जंगली कछुआ को बरामद किया गया है। स्कूल आफ वाइल्डलाइफ फारेंसिक एंड हेल्थ के विशेषज्ञों द्वारा किए गए परीक्षण में सामने आया है कि उक्त कछुओं में कुछ इंडियन टेंट, इंडियन क्राउंड रिवर और कुछ ब्राउन रुफड वाले कछुए थे। वन विभाग के मुताबिक उक्त वन अधिनियम की अनुसूची में इन्हें विलुप्त प्रजाति माना गया है। लिहाजा कछुए बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। विभाग की इस कार्रवाई के बाद अन्य अन्य एक्वेरियम सेंटर पर हड़कंप मच गया है।