MP ELECTION 2023: जयराम रमेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले- राहुल की भारत जोड़ो यात्रा ने देश में लाई क्रांति
जयराम रमेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से राजनीति के लिए परिवर्तनकारी था इस यात्रा से हमारे संगठन में एक उत्सुकता देखने को मिली एकता देखने को मिली इसके चलते ही कर्नाटक में जो नतीजे आए वही चुनावी प्रदेशों में देखने को मिलेगी विशेषज्ञों का मानना है कि जनादेश कांग्रेस के पक्ष में रहेगा।;
MP ELECTION 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुटी है। इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश भोपाल में पत्रकारों से चर्चा कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि मैं आपके सामने पांच मुद्दे रखना चाहता हूँ। भारत जोड़ो यात्रा से राजनीति के लिए परिवर्तनकारी था इस यात्रा से हमारे संगठन में एक उत्सुकता देखने को मिली एकता देखने को मिली इसके चलते ही कर्नाटक में जो नतीजे आए वही चुनावी प्रदेशों में देखने को मिलेगी विशेषज्ञों का मानना है कि जनादेश कांग्रेस के पक्ष में रहेगा।
मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य- जयराम
जयराम रमेश में मध्य प्रदेश के उपर लगे बीमारू राज्य के टैग पर बोलते हुए कहा की 20 साल बीजेपी का राज रहा- बीजेपी के लोग कहते हैं कि हमने बीमारू राज्य से निकला है लेकिन यहां 250 से अधिक घोटाले हुए तो ये क्या है बीमारू नहीं तो क्या है
महिला अत्याचार के मामले में भी मध्यप्रदेश नम्बर एक पर है
बीते महीनें NCRB के डाटा का हवाला देकर रमेश ने कहा कि यह प्रदेश महिला अत्याचार के मामले में नंबर वन पर है शिशु मृत्युदर और बाल कुपोषण में नम्बर वन है। स्वस्थ्य के मामले में भी स्थिति बहुत खराब है। हमारी सरकार गिराने के लिए ही इन लोगों कोविड में 10 दिन लॉक डाउन नहीं लगाया गया हमने कर्नाटक चुनाव से कांग्रेस ने अपने शब्दकोश में एक नया शब्द जोड़ा है गारंटी। सभी जगह जो गारंटी दी उसे पूरा किया प्रमुख गारंटी हमने दी है। मध्यप्रदेश में भी हमने पांच प्रमुख गारंटी दी है मगर दूसरी तरफ प्रधानमंत्री हैं जो देश बेचो अभियान चला रहे हैं और अपने ही एक ही दोस्त को बेंचे जा रहें है।