ujjain; महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची जया किशोरी, भक्ति भाव में लीन नजर आई कथावाचक, बोली- धन्य हो गई बाबा के दर्शन कर

। इसी कड़ी में शनिवार अलसुबह जया किशोरी विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और भस्मारती आरती में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान जया ने मंदिर समिति की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा- मैं दोबारा फिर आउंगी, धन्य हो गयी बाबा महाकाल के दर्शन कर.;

Update: 2023-11-25 05:44 GMT

उज्जैन ; महाकाल के दरबार में अक्सर वीआईपी भक्तों का ताता लगा रहता है। आए दिन लाखों की संख्या में भक्त महादेव के दर्शन के लिए पहुंचते है। इसी कड़ी में आज प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी उज्जैन पहुंची और महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जया किशोरी पूरी तरह से भक्ति भाव में लीन नजर आई। जिसके बाद मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए जया ने कहा कि बाबा महाकाल के शरण में पहुंचकर काफी अच्छा लग रहा है। मैंने स्वयं को बाबा महाकाल के करीब पाया।

मैं दोबारा फिर आउंगी - जया किशोरी

बता दें कि इन दिनों जया की कथा उज्जैन में चल रही है। जिसके चलते कथा सुनने के लिए हज़ारो की संख्या में भक्त आए दिन उनके कथा स्थल पहुंच रहे है। इसी कड़ी में शनिवार अलसुबह जया किशोरी विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और भस्मारती आरती में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान जया ने मंदिर समिति की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा- मैं दोबारा फिर आउंगी, धन्य हो गयी बाबा महाकाल के दर्शन कर. यहा मंदिर मे मुझे बहुत अच्छे से दर्शन हुए।

श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 25 नवंबर को

बता दें कि जया किशोरी 19 नवंबर से अपनी कथा और मधुर आवाज से लोगों के बीच धूम मचा रही हैं। ये पहली बार है जब जया किशोरी की कथा का आयोजन उज्जैन किया गया हो। सात दिनों तक चलने वाली श्रीमद भागवत की कथा 25 नवंबर तक चलेगी। जिसमे शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। कथा हर दिन दोपहर दो बजे से 5 बजे तक किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News