JAYAS CANDIDATE : जयस ने रतलाम जिले में प्रत्याशी किया घोषित , सैलाना से कमलेश्वर डोडियार को दिया टिकट

प्रदेश में आदिवासी समाज में पहचान रखने वाले संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने भी तैयारियां तेज कर दी है और इसी के चलते तलाम जिले के पहले उम्मीदवार का ऐलान कर दिया गया है ।;

Update: 2023-09-04 08:39 GMT

रतलाम । मप्र में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । जिसकों लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनो ही बड़े सियासी दल तैयारियों में लगे है । इन दलों के अलावा भी अन्य स्थानिय एवं प्रदेश में कम प्रभाव रखने वाली पार्टियां भी तैयारियों को युद्ध स्तर पर लड़ रही है । इसी क्रम में प्रदेश में आदिवासी समाज में पहचान रखने वाले संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने भी तैयारियां तेज कर दी है और इसी के चलते तलाम जिले के पहले उम्मीदवार का ऐलान कर दिया गया है । 

कमलेश्वर डोडियार को प्रत्याशी घोषित किया 

 जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने रतलाम के सैलाना विधानसभा सीट से कमलेश्वर डोडियार को प्रत्याशी घोषित किया है। आप को बता दे किं  कमलेश्वर डोडियार 376 के आरोप सिद्ध अपराधी है और   फिलहाल  जमानत पर जेल से बाहर हैं। 

 कार्यकर्ताओं के विश्वास पर खड़ा उतरेंगे 

उम्मीदवारी मिलने के बाद कमलेश्वर डोडियार बेहद उत्साहित है और उन्होने इसके लिए पार्टी का आभार जताते हुए एक विडियों भी जारी किया है और कहा है कि वह कार्यकर्ताओं के विश्वास पर खड़ा उतरेंगे । 

Tags:    

Similar News