Jee advanced : 2023 का रिज़ल्ट जारी, तेजस्व को मिली 98 वीं ऑल इंडिया रैंक
IIT गुवाहाटी ने रविवार को JEE एडवांस्ड का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। जिसमें एलन इंदौर के स्टूडेंट ने खास प्रतिभा दिखाई है। इंदौर के तेजस्व मेहरा ने 98 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर आईआईटी कानपुर जोन में टॉप किया है।;
इंदौर। IIT गुवाहाटी ने रविवार को JEE एडवांस्ड का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। जिसमें एलन इंदौर के स्टूडेंट ने खास प्रतिभा दिखाई है। इंदौर के तेजस्व मेहरा ने 98 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर आईआईटी कानपुर जोन में टॉप किया है।
गाइडेंस के अनुसार की तैयारी
तेजस्व ने बताया कि JEE एडवांस्ड में अच्छी रेंक पाने के लिए तेजस्व ने गाइडेंस के अनुसार के तैयारी की थी। उन्होंने फिजिक्स और मैथ की थ्योरी के साथ ही प्रैकिटिस भी की थी। साथ ही कैमिस्ट्री के लिए एनसीईआरटी सिलेबस पर फोकस किया था। सवालों को भा बार बार करता था जिससे आत्मविश्वास बढ़ा। तेजस्व ने अपनी सक्सेस का श्रेय अपने मात-पिता और कोचिंग फैकल्टी और मेंटर्स को दिया। उन्होने कहा कि ये समय-समय पर मुझे प्रेरित करते रहते थे। साप्ताहिक टेस्ट और नियमित डाउट सॉल्विंग होने से टॉपिक्स पर पकड़ मजबूत होती चली गई। इनका परिवार मूलतः इंदौर से ही है। तेजस्व मेहरा ने JEE सेशन की परीक्षा में 99.921 पर्सेंटाइल स्कोर किया था।
तेजस्व के साथ ही इंदौर के ही देवांश गुप्ता ने 305 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर आईआईटी कानपुर जोन में पांचवीं रैंक हांसििल की है। साथ ही सत्यम सिनोलिया ने एआईआर-314, मृदुल कौशल ने 434, अमृतांशु तिवारी ने 624, सम्यक अजमेरा ने 683 तथा जयांश जैन ने ऑल इंडिया रैंक 967 अर्जित कर टॉप 1000 में अपनी जगह बनाई है।