Sadhvi Pragya on Love Jihad : जिहाद वाला लव, BJP सांसद ने हिन्दू बेटियों से की ये अपील
साध्वी प्रज्ञा ने हिंदुओं की निष्क्रियता के चलते लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। हिंदू कभी किसी के विरुद्ध कोई षड्यंत्र नहीं करता है। लव जिहाद अब और विकृत रूप ग्रहण कर रहा है। जिस तरह से लव जिहाद बढ़ रहा है;
BJP MP Sadhvi Pragya Thakur on Love Jihad: भोपाल :मध्यप्रदेश में पिछले कुछ सालों से लव जिहाद के साथ साथ धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे है। जिसको लेकर हाल ही में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। जिसमे उन्होंने कहा हिंदुओं की निष्क्रियता के चलते लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। हिंदू कभी किसी के विरुद्ध कोई षड्यंत्र नहीं करता है। लव जिहाद अब और विकृत रूप ग्रहण कर रहा है। जिस तरह से लव जिहाद बढ़ रहा है, हमारी बेटियां को बहला फुसला कर आतंकवादी बनाया जा रहा है। मिशन के तहत लव जिहाद किया जा रहा है।
साध्वी प्रज्ञा ने हिंदू बेटियां को सचेत रहने की बात की
इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जनता से अपील करते हुए परिजन और हिंदू बेटियां सचेत रहें की बात कही । बेटियां अपने माता पिता का सम्मान करें। ऐसे लव जिहाद में न फंसे। ऐसे मामलों में मैं हमेशा दृढ़ता से आगे आऊंगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक लव जिहाद का मामला सामने आया था। जिसको संज्ञा में लेते हुए साध्वी प्रज्ञा ने बच्ची से मुलाकात करते हुए समझने की कोशिश की। लेकिन वो नहीं मानी।
मप्र में लव जिहाद को लकेर है सख्त कानून
बता दें कि पिछले 2 साल में लव जिहाद के 150 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में लगातार लोग दूसरे धर्म को अपना रहे हैं, जिसका कोई भी आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि मध्य प्रदेश में धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून है, बावजूद धर्म के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या किसी धर्म विशेष के खिलाफ सुनियोजित साजिश की जा रहा है। एमपी में आखिर क्यों बार-बार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं? क्या शांति के टापू की तासीर बदल रही है?