MP ELECTION 2023: चुनाव से पहले ही जीतू पटवारी पर लगा पैसे बांटने का आरोप, बीजेपी ने की शिकायत
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हो रहे है। तो वहीं इंदौर की विधान सभा राऊ से यहां से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के पटवारी के उपर एक बड़ा आरोप लगा है।;
MP ELECTION 2023: भोपाल। इंदौर की राऊ विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी से जीतू पटवारी मैंदान में है। कांग्रेस ने 49 साल के मौजूदा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी को इस क्षेत्र से लगातार चौथी बार मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने 71 साल के अपने वरिष्ठ नेता मधु वर्मा पर दूसरी बार दांव लगाया है। पटवारी ने साल 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान वर्मा को 5,703 वोटों के नजदीकी अंतर से हराया था
जीतू पर पैसे बांटने का आरोप
इसी आरोप प्रत्यारोप के दौर में जीतू पटवारी एक बार फिर फंसते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। जीतू पर तिलक लगाकर स्वागत करने के दौरान पैसे बांट रहे थे बताया जा रहा है कि जीतू सरकार की ओर से दिए गए गन मेन द्वारा जीतू पैसे बटवा रहे थे। किसी ने इसकी वीडियो बना लिया और भाजपा ने वीडियो जारी क निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है।