जीतू पटवारी ने कहा, सचिन बिरला के जाने से कांग्रेस को इसलिए होगा फायदा
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि चोर की दाढ़ी में तिनके की तर्ज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कह कर कि अब कांग्रेस आरोप लगाएगी की कि सचिन को एक करोड़ रुपए देकर तोड़ा गया, एक तरह से स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस विधायक सचिन बिरला खरीद फरोख्त के तहत भाजपा में आए हैं। लोग यह जानते हैं इसलिए उप चुनाव में कांग्रेस को फायदा होगा।;
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि चोर की दाढ़ी में तिनके की तर्ज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कह कर कि अब कांग्रेस आरोप लगाएगी की कि सचिन बिरला को एक करोड़ रुपए देकर तोड़ा गया, एक तरह से स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस विधायक सचिन खरीद फरोख्त के तहत भाजपा में आए हैं। उन्होंने कहा कि लोग इस तरह की खरीद फरोख्त से नफरत करते हैं। इसलिए खंडवा लोकसभा सीट के साथ अन्य सीटों के उप चुनाव में कांग्रेस को इसका फायदा होगा। पटवारी ने कहा कि पार्टी ने सचिन के क्षेत्र में बैठकें कर कार्यकर्ताओं की इस बारे में राय ली थी तब पता चला कि उसके भाजपा में जाने का कांग्रेस को फायदा होगा। यह भी पता चला कि सचिन यदि कांग्रेस में रहते तो उप चुनाव में यह फायदा पार्टी को नहीं मिलता। पटवारी ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इमेज अच्छी थी लेकिन खरीद फरोख्त और कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने के कारण उनकी इमेज जनता के बीच खराब हो गई है। इसका खामियाजा उन्हें और भाजपा दोनों को भुगतना पड़ेगा।