JP Hospital Bhopal : जेपी अस्पताल में सांप से हड़कंप, विशेषज्ञ नहीं कर सके रेस्क्यू

जेपी अस्पताल के स्टोर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां महिला कर्मचारियों ने सांप देखा। दोपहर में करीब 12 बजे सांप दिखने की सूचना सांप पकड़ने के लिए सलीम खान को दी गई। करीब दो बजे वे जेपी अस्पताल पहुंचे और सांप की तलाश शुरू की। स्टोर में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि सांप बाथरूम की तरफ गया है।;

Update: 2023-08-09 03:21 GMT

भोपाल। जेपी अस्पताल के स्टोर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां महिला कर्मचारियों ने सांप देखा। दोपहर में करीब 12 बजे सांप दिखने की सूचना सांप पकड़ने के लिए सलीम खान को दी गई। करीब दो बजे वे जेपी अस्पताल पहुंचे और सांप की तलाश शुरू की। स्टोर में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि सांप बाथरूम की तरफ गया है। चूंकि यहां शौचायलय और बाथरूम अलग-अलग बने हुए हैं और इनमें वर्षों पुराना कबाड़ भरा हुआ है। ऐसे में सलीम खान ने एक कर्मचारी की मदद से शौचालय का कबाड़ हटाते हुए सांप के लिए सर्चिंग अभियान चलाया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद भी सांप का सुराग नहीं मिला। ऐसे में सर्प विशेषज्ञ सलीम खान को खाली हाथ वापस जाना पड़ा। हालांकि, सलीम खान को अंदेशा है कि सांप बाथरूम वाले हिस्से में हो सकता है।

कबाड़ के चलते पूरी नहीं हो सकी खोज

सलीम खान के अनुसार एमआरडी स्टोर के पास बने पुराने सौचालय में काफी कबाड़ भरा हुआ है। ऐसे में बिना उसे हटाए वहां सांप को पकड़ पाना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जैसा लोगों ने बताया उसके हिसाब से ब्लैक कोबरा हो सकता है। वहीं मामले में अस्पताल में कार्यरत अंबर चौहान के अनुसार उस क्षेत्र में कई लोगों को सांप दिखाई दिया है।

जेपी के प्रबंधन ने कर्मचारी पर कराई एफआईआर, दबंग ठेकेदार के हाथ में है पार्किंग का ठेका

भोपाल। राजधानी मॉडल अस्पताल जेपी में पार्किंग कर्मचारियों का आतंक इतना बढ़ गया है कि यह मरीज के परिजन ही नहीं अस्पताल के डॉक्टरों के साथ भी मारपीट करते हैं। पार्किंग कर्मचारी ने अस्पताल के शिशु रोग विभाग के एक चिकित्सक को ही थप्पड़ मार दिया। अस्पताल प्रबंधन ने पार्किंग कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल, शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे शिशु रोग डॉ, सौरभ जैन अपनी कार से अस्पताल पहुंचे। पार्किंग में जगह न होने पर उन्होंने पार्किंग कर्मचारी को बुलाया। मौजूद कर्मचारी ने जगह न होने की कही। इस पर डॉक्टर ने बताया कि वो यहां डॉक्टर हंैैं। इस पर कर्मचारी बिफर गया और डॉक्टर से बहस करने लगा। बहस बढ़ने के बाद कर्मचारी ने डॉक्टर के साथ झूमा झटकी कर उन्हें धक्का दे दिया। हालांकि डॉ. जैन ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से नहीं की।

नहीं थम रही पार्किंग कर्मियों की दादागिरी, डॉक्टर को जड़ा थप्पड़

परिजनों से की थी मारपीट

यह पहला मौका नहीं है जब पार्किंग गाड़ी खड़ी करने के नाम पर विवाद या मारपीट हुई हो। कुछ दिन पहले भी पार्किंग कर्मियों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी। अस्पताल प्रबंधन नहीं करता शिकायत अस्पताल में पार्किंग का ठेका किसी रसूखदार के पास है जो मौजूदा विधायक का खास है। यही कारण है कि अस्पताल प्रबंधन ठेकेदार पर कार्रवाई से बचता है।

जांच करा रहे हैं...

जेपी अस्पताल, अधीक्षक, डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मामले में किसी ने शिकायत करने वाला कोई व्यक्ति सामने नहीं आया। इसलिए पुलिस में शिकायत नहीं की। हम अपने स्तर पर जांच करा रहे हैं।

Tags:    

Similar News