Kailash vijayvargiya targeted Rahul Gandhi: कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को किया टारगेट, कहा राहुल को ना आरती उतरना आता है, ना चरणामृत पीना

यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारो से चर्चा में कहीं। उन्होने कहा कि राहुल जी को आरती उतरना नहीं आता और चरणामृत पीना भी नहीं आता, इधर उधर देखते हैं। प्रियंका जी सभा और रोड शो में आंख मार रही हैं।;

Update: 2023-11-10 04:02 GMT

Mp election 2023: इंदौर। कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, जब- जब कांग्रेस हारती है तो वो ईवीएम पर दोष देती है । दिग्विजय सिंह बोल रहे हैं कि ईवीएम से चुनाव हैं तो गड़बड़ी हो सकती है। जहां चुनाव जीते वहां भी यही ईवीएम और चुनाव आयोग है।

यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारो से चर्चा में कहीं। उन्होने कहा कि राहुल जी को आरती उतरना नहीं आता और चरणामृत पीना भी नहीं आता, इधर उधर देखते हैं। प्रियंका जी सभा और रोड शो में आंख मार रही हैं,

फ्लाइंग किस देती हैं, ये संस्कार हैं। वहीं मोदी जी नमस्कार करते हैं, प्रणाम करते हैं संस्कार है। उन्होंने कहा कि का कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस पाकिस्तान प्रेम भी दिखाई देता है कहते हैं, कांग्रेस को किसी पर विश्वास नहीं है न आयोग, न जनता, न पारदर्शिता पर है। उन्होंने विधान सभा एक के उम्मीदवार पर तंज कसते हुए कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि आपका विरोधी समझदार होना चाहिए दुर्भाग्य से वो सौभाग्य मुझे नहीं मिला ।

Tags:    

Similar News