Kailash Vijayvargiya : प्रेस कांफ्रेस में बोले विजयवर्गीय , वह सीएम उम्मीदवार नही सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय वडनगर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया । इस प्रेस वार्ता में विजयवर्गीय ने कहा कि वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता है ना कि सीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दावेदार ।;

Update: 2023-08-05 12:35 GMT

वडनगर ।  मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको  लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों  तैयारियां तेज कर चुकी है । इसी के चलते दोनों ही दलों के नेताओं के प्रदेश भर में दौरे जारी है । इसी क्रम में आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय वडनगर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया । इस प्रेस वार्ता में विजयवर्गीय ने कहा कि वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता है ना कि सीएम  और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दावेदार । 

भाजपा में परिवारवाद नहीं चलेगा

वडनगर में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि चुनाव में भाजपा का चेहरा सिर्फ कमल है और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है । तो आने वाले विधानसभा चुनाव में शिवराज का ही चेहरा रहेगा ।  जब भाजपा नेता से परिवारवाद पर सवाल पूछा गया था ।  उन्होंने कहा भाजपा में परिवारवाद नहीं चलेगा । 

कांग्रेस के पास इतना सामर्थ नहीं 

पिछले चुनाव में बड़नगर में हुई भाजपा की हार पर जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा हमारे प्रयासों में कमी रह गई थी । जिसके कारण हम यहां पर हारे हैं । कांग्रेस के पास इतना सामर्थ नहीं है कि वह कभी भी भाजपा को हरा सके ।  भारतीय जनता पार्टी के पास सामूहिक लीडरशिप है । हमारे यहां सामूहिक रूप से निर्णय लिए जाते हैं । प्रत्याशी चयन में भी सभी की राय ली जाती है । पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था । 

Tags:    

Similar News