Indore-Betul National Highway : उफान पर काली सिंध, इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर लगा जाम

इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम मोखाप्पिल्या की काली सिंध नदी उफान पर आई हुई है।;

Update: 2023-09-09 05:38 GMT

बागली। मौसम लगातार अपने अलग-अलग रंग दिखा रहा है। अब तक किसान बारिश ना होने से परेशान थे। अब मौसम ने ऐसा रुख बदला है कि हर तरफ नदी नाले उफान पर आए हुए हैं। लोग अब भी परेशान ही हैं। क्योंकि अब सामान्य से अधिक बारिश होने लगी। मौसम के इस रुख का खासा असर इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर देखने को मिला है।

इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम मोखाप्पिल्या की काली सिंध नदी उफान पर आई हुई है। नदी का पानी हाईवे के ऊपर से जा रहा है जिससे आवागमन बंद हो गया है। हाइवे पर दोनों तरफ जाम लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह नदी सुबह 3 से उफान पर है। हालांकि इस सीजन में यह नदी पहली बार उफान पर आई है।

Tags:    

Similar News