कलयुगी बेटे ने की पिता की कुल्हाड़ी से हत्या फिर मां ने लिखाई बेटे के खिलाफ रिपोर्ट, जाने कैसे बना बेटा हैवान
मध्यप्रदेश में विदिशा जिले के गाँव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे नें अपने की हत्या कर दी है । बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की ।;
विदिशा। मध्यप्रदेश में विदिशा जिले के गाँव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे नें अपने की हत्या कर दी है । बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की । पुलिस के द्वारा माँ की शिकायत पर बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पिता पर कुल्हाडी से सीने और गले पर वार किया
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह घटना विदिशा जिले के लटेरी तहसील के ग्राम रूसिया की है। रूसिया में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाडी से सीने और गले पर वार किया और अपने 60 साल के पिता की हत्या कर दी। इस प्रहार से मौके पर ही पिता की मौत हो गई। बेटा इसके बाद भी नही रुका और पिता की हत्या के बाद मां को भी मारने के लिए दौड़ा । जिससे मां डर के मारे घर से भाग कर घर से दूर चली गई । इसके बाद मृतक की पत्नि ने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतक का नाम टीकाराम उसकी पत्नी का नाम रामप्यारी और आरोपी बेटे का नाम कमल बताया जा रहा है । इस मामले में पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।