MP POLITICS; कमलनाथ का शिवराज पर हमला, कहा - इस बार नहीं आएगी 10 तारीख, लाडली बहना योजना सिर्फ एक छलावा

इस योजना के तहत हर महीने प्रदेश की सवा करोड़ो बहनों को 1000 की राहत राशि दी जाती है। जिसे अब बढ़कर 1200 कर दिया गया है। बता दें कि यह राशि अक्टूबर माह में 10 तारीख को बहनों के अकाउंट में डाली जाएगी। जिसको लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जमकर निशना साधा है। कमलनाथ ने बताया कि लाडली बहना" की 10 तारीख अब नहीं आएगी, सिर्फ चार महीने के लिए योजना थी।;

Update: 2023-09-25 11:19 GMT

भोपाल ;मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लगातार जनता के हित में तरह तरह की योजनाएं शुरू की जा रही है । जिसका फायदा भी जनता को मिला रहा है । खास तौर पर लाडली बहना योजना, यह योजना बहनों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। इस योजना के तहत हर महीने प्रदेश की सवा करोड़ो बहनों को 1000 की राहत राशि दी जाती है। जिसे अब बढ़कर 1200 कर दिया गया है। बता दें कि यह राशि अक्टूबर माह में 10 तारीख को बहनों के अकाउंट में डाली जाएगी। जिसको लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जमकर निशना साधा है। कमलनाथ ने बताया कि लाडली बहना" की 10 तारीख अब नहीं आएगी, सिर्फ चार महीने के लिए योजना थी।

शिवराज सरकार ने जनता को ठगा

इसके साथ ही कमलनाथ ने आगे कहा कि लाडली बहना योजना के नाम पर शिवराज सरकार ने जनता को ठगा है। बहनों के साथ छलावा किया है। नाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बहनों, सुना है इस बार 10 तारीख नहीं आ रही है ।“10 तारीख़ आने वाली है” के नाम पर पिछले चार महीनों से जनता की कमाई के करोड़ों रुपये फूंकने के बाद, इस बार शिवराज सरकार पलटी मार रही हैं। इस बार भाजपाई सरकार के कलेंडर में 10 तारीख नहीं आ रही है। जैसे इस सरकार की ये योजना इनके लिये वोट ठगने का ज़रिया मात्र है, वैसे ही इनकी 10 तारीख़ भी छल निकली।

चरित्र और कुरूप चेहरा आम आदमी देख रही है

इसके साथ ही नाथ ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा कि सवाल है कि फिर क्यों चार महीना तारीख याद कराने भर के लिये जनता की मेहनत और पसीने के करोड़ों रुपये विज्ञापन में फूंक डाले शिवराज जी? सरकार के धन को तबाह कर उसका दुरुपयोग करते हुए भाजपा के प्रचार पर खर्च करने वाले नौटंकी मुख्यमंत्री और दोगली भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरा का कुरूप चेहरा आम आदमी अच्छे से देख रहा है। जनता है तैयार, अब भाजपा पर होगा पलटवार।

3 अक्टूबर को योजना की पांचवी किस्त होगी जारी

बता दें कि शिवराज सरकार आगामी 10 अक्टूबर को सवा करोड़ो बहनों को लाडली बहना योजना की पांचवी किस्त जारी करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। लेकिन हाल ही में जारी एक प्रेस रिलीज़ के अनुसार 10 अक्टूबर तक आचार संहिता लागू हो सकती है इसलिए तारीख को बदलकर अब 3 तारीख कर दिया गया है। यानि की अब बहनों को 3 अक्टूबर को योजना की पांचवी किस्त मिलेगी। 

Tags:    

Similar News