MP NEWS: चुनाव को लेकर कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान, कहा - बीजेपी ने पैसे और शराब बांटी, शिवराज को बताया कलाकर
इसके साथ ही कमलनाथ ने आगे कहा कि शिवराज जी कलाकार है एक्टिंग करेंगे ही वो बेरोजगार नही होगें एक्टिंग करने मुंबई जाएंगे। परिणाम के बारे में आप सभी मुझसे 3 दिसंबर को भी मिलेंगे। कांग्रेस की सरकार बन रही है।;
भोपाल ; मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 300 सीटों पर लगातार मतदान प्रक्रिया जारी है। आधा पहर बीतने के बाद भी मतदाता बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने पसंदीदा पार्टी को वोट दे रहे है। तो वही अभी तक प्रदेश में करीबन 30 % तक मतदान हो चुका है। कांग्रेस और बीजेपी के नेता बड़ी संख्या में वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे है। इसी बीच पीसीसी कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशना साधते हुए शिवराज को कलाकार बताया है।
बीजेपी पुलिस पैसा प्रशासन का उपयोग कर रही
प्रदेशभर में जहां मतदान जारी है। तो वही दूसरी तरफ पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने बीजेपी पर निशना साधते हुए कहा कि बीजेपी पुलिस पैसा प्रशासन का उपयोग कर रही है। कल रात भर बीजेपी ने शराब पैसे बाटें गए है। इंदौर 1 में मैने एसपी से बात की है मुरैना एसपी बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है। वी डी शर्मा के पास अब कुछ कहने को बचा नही है। नरोत्तम मिश्रा को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए। पहले वो ये देखे की वो जीत भी रहे है या नही।
कांग्रेस की सरकार बन रही है
इसके साथ ही कमलनाथ ने आगे कहा कि शिवराज जी कलाकार है एक्टिंग करेंगे ही वो बेरोजगार नही होगें एक्टिंग करने मुंबई जाएंगे। परिणाम के बारे में आप सभी मुझसे 3 दिसंबर को भी मिलेंगे। कांग्रेस की सरकार बन रही है। जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएगी। इसके साथ ही इंदौर विधानसभा एक में झगड़ा फंसाद थाने में हुए है। मामले को लेकर मेरी पुलिस कमिशनर से बात हुई है। मुरैना एसपी बीजेपी का काम कर रही है। कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहले खुद चुनाव जीत लें। सीएम के रोडमैप वाले बयान पर कमलनाथ बोले उनका चेहरा सीएम के लिए बनाने में शरमा रहे है।