सोनिया से मिले कमलनाथ, कहा- एक व्यक्ति एक पद का फैसला होगा मंजूर

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि एक व्यक्ति-एक पद के तहत जो फैसला सोनिया गांधी लेंगी, वह मुझे मंजूर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे मप्र नहीं छोड़ेंगे। इससे साफ है कि जल्दी ही कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष में से कोई एक पद छोड़ना पड़ सकता है।;

Update: 2021-11-22 14:25 GMT

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद उन्होंंने कहा कि एक व्यक्ति-एक पद के तहत जो फैसला सोनिया गांधी लेंगी, वह मुझे मंजूर होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे मप्र नहीं छोड़ेंगे। इससे साफ है कि जल्दी ही कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष में से कोई एक पद छोड़ना पड़ सकता है। इसे उप चुनाव के नतीजों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इनमें कांग्रेस को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

ज्वलंत मुद्दों पर भी बातचीत

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान कमलनाथ की प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम के साथ देश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इनमें तीन कृषि कानूनों की वापसी, कांग्रेस के इस पर रुख, महंगाई के अलावा संसद के आगामी सत्र, विभिन्न राज्यों की संगठनात्मक स्थित पर चर्चा शामिल है। कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान, संगठन के विषयों व आगामी कार्ययोजना की भी इस मुलाकात में जानकारी दी।

--------------

Tags:    

Similar News