Kamal Nath News : प्रांतीय सम्मेलन में बोले कमलनाथ , सामाजिक मूल्यों की कद्र करता है सिंधी समाज

आज पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ राजधानी भोपाल में सिंधी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए ।जहां उन्होंने कहा है कि सिंधी समाज हर समाज के सामाजिक मूल्यों की कद्र करता है ।;

Update: 2023-07-29 15:09 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस विधानसभा चुनाव में है । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे पर हमलावर है ।  साथ ही दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं द्वारा विभिन्न समाजों के कार्यक्रम में शामिल हुआ जा रहा है । इसी क्रम में आज पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ राजधानी भोपाल में सिंधी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए ।जहां उन्होंने कहा है कि सिंधी समाज हर समाज के सामाजिक मूल्यों की कद्र करता है । 

 सिंधी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए कमलनाथ ने भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधी समाज के द्वारा हमेशा से  सामाजिक मूल्यों की कद्र हुई है । यह समाज हमेशा से देश की संस्कृति का प्रतीक रहा है । सिंधी समाज के द्वारा हमेशा से अपनी सांस्कृतिक विरासत को संभाल कर रखा गया  है । आज देश में तोड़ने की राजनीति चरम पर है । मणिपुर पंजाब तमिलनाडु सभी जगह देख लीजिए और सोचिए कि क्या हो रहा है । 

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि आज मध्य प्रदेश में जनता सबसे ज्यादा परेशान बेरोजगारी से हैं । मध्य प्रदेश के युवाओं के पास काम नहीं है ।  विगत कई चुनाव में सिंधी समाज में अपना समर्थन भाजपा को दिया है । लेकिन उन्हें बदले में धोखा ही मिला है । आज प्रदेश के अफसर बेलगाम हो गए हैं ।  उनका रवैया खराब है ।  आपके द्वारा जो मुझे मांग पत्र सोपा गया है ना ,  उसको जरूर पूरा करूंगा नहीं तो आज जो प्रतिनिधि मुझे यहां लेकर आए हैं आप उनके कपड़े फाड़ दीजिएगा । 

कमलनाथ ने आगे कहा कि, मध्यप्रदेश के मतदाता बिकाऊ नहीं, शिवराज जी जूता चप्पल दे रहे हैं। ले लेना लेकिन सब वापस दे देना इन्हें मौका पड़ने पर। उन्होंने कहा मैं शिवराज का पड़ोसी हूं। रोज गाने बजाने की आवाज सुनता हूँ, बैंड बाजे की आवाज सुनता हूँ सरकार इससे नही चलती।

Tags:    

Similar News