Kamalnath In Barwani : बड़वानी में कमलनाथ ने कहा, मेरे संपर्क में है ये नौजवान
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमलनाथ लगातार प्रदेशभर में सभाएं कर दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में कमलनाथ आज मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पहुंचे। कमलनाथ ने यहां एक विशाल जन सभा को संबोधित किया।;
Kamalnath In Barwani : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमलनाथ लगातार प्रदेशभर में सभाएं कर दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में कमलनाथ आज मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पहुंचे। कमलनाथ ने यहां एक विशाल जन सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि भाजपा ध्यान रखें 2018 में मुझे मात्र 5 महीने का समय मिला था। कार्य करने के लिए इस बार मुझे पर्याप्त समय मिला है, पिछली बार कमलनाथ 2018 का मॉडल था, परंतु इस बार कमलनाथ 2023 का मॉडल है। मध्य प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी सरकार ने घोटाला प्रदेश, अपराध प्रदेश, बना कर रख दिया है शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता को 18 वर्षों का हिसाब नहीं दे पा रहे।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि नौजवानों की बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है, इसमें लगभग एक करोड़ बेरोजगार नौजवान हैं, जिसमें से लगभग 45 लाख तो रजिस्टर्ड बेरोजगार है। अब तो युवाओं का रजिस्ट्रेशन पर से भरोसा उठ चुका है। मैं केंद्र में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री रहा देश के तमाम उद्योगपतियों से संबंध रहे हैं जब मैंने उनसे निवेश को लेकर बात की तब उन्होंने बताया मध्यप्रदेश में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार है।
मेरे संपर्क में ये नौजवान
कमलनाथ ने बड़वानी में जयस को लेकर कहा कि जयस से जुड़े हुए नौजवान बहुत समझदार हैं वे अपने भविष्य के बारे में चिंतित हैं इसीलिए उन्होंने यह संस्था बनाई प्रदेश के हर जिले में अलग जैसे सभी लगातार मुझसे संपर्क में हैं उनका डीएनए कांग्रेस का डीएनए है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि बड़वानी जिला आज देश के सबसे पिछड़े हुए जिलों में गिना जाता है, इसका जिम्मेदार कौन है? सड़कों से लेकर स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक हर मानक पर बड़वानी बुरी तरह पिछड़ चुका है। जैसी प्राथमिकता बड़वानी के विकास को मिलनी चाहिए थी वैसी भाजपा के शासनकाल में नहीं मिल पाई। उन्होंने सोचा यहां की जनता भोली-भाली है सीधी-सादी है उसे आसानी से मूर्ख बनाया जा सकता है।