MP Assembly Election 2023: नरोत्तम के गढ़ दतिया पहुंचे कमलनाथ, जनता को संबोधित कर अपने पक्ष में बनाएंगे माहौल
दतिया में पहुंचते ही कमलनाथ प्रसिद्ध पीतांबर पीठ मंदिर पर दर्शन कर भगवान वानखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया इस दौरान पूर्व सीएम कुछ विचलित दिखाई दिए मंदिर प्रांगण में कमलनाथ की पूजा अर्चना के दौरान सेवड़ा कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम सिंह एवं दतिया से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती मौजूद थे लेकिन भांडेर कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया मंदिर में नजर नहीं आए।;
Kamal nath Datia Visit: दतिया। मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। जिसके बाद प्रचार-प्रसार जोरों पर हैं। एमपी के दिग्गज लगातार अलग- अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। तो वहीं इसी कड़ी में पूर्व सीएम कमलनाथ आज दतिया के दौरे पर हैं। वे आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गढ़ दतिया में दहाड़ेंगे।
नाथ ने पीताबंरा पीठ के कि दर्शन
दतिया में पहुंचते ही कमलनाथ प्रसिद्ध पीतांबर पीठ मंदिर पर दर्शन कर भगवान वानखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया इस दौरान पूर्व सीएम कुछ विचलित दिखाई दिए मंदिर प्रांगण में कमलनाथ की पूजा अर्चना के दौरान सेवड़ा कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम सिंह एवं दतिया से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती मौजूद थे लेकिन भांडेर कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया मंदिर में नजर नहीं आए। चूंकि फूल सिंह बरैया पर मंदिर में न जाने के आरोप भी लगातार लगते रहते हैं और वह अधिकतम समय मंदिर से दूरियां भी बनाते हैं। आज भी पीतांबरा मंदिर पर दर्शन के दौरान फूलसिंह बरैया दिखाई नहीं दिए। मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा भाजपा को भ्रष्टाचार की बेरोजगारी की और किसानों की बात करना चाहिए।
भ्रष्टाचार से प्रदेश की पहचान
कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार से होने लगी है। जिसके पास 50 एकड़ जमीन है, वह पैसा देकर गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवा रहे हैं। मंदिर या मस्जिद बनवाने से कोई निवेश नहीं आता है। निवेश उत्तम होता है जब किसी उद्योगपति को प्रदेश पर भरोसा हो। उद्योगपति हरियाणा और पंजाब में अपना उद्योग लगाता है। उन्होंने कहा कि उद्योगपति कहते हैं, मध्य प्रदेश में कौन जाएगा। वहां तो पैसा दो और काम लो, कि स्थिति है।
मैंने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया
2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो मैंने प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था। पहली किस्त में दतिया के 71 हजार किसानों का कर्जा माफ किया। मैंने कौन-सी गलती की ? कौन-सा पाप किया ? बताए जरा। मैंने 1 हजार गौशालाएं बनवा दी। कौन-सा गुनाह किया ? मैंने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी। अब कितना आता है। 100 यूनिट फ्री और 200 यूनिट हाफ कर दिया। बीमा के लिए पैसे दिए। मैंने तो अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था। प्रदेश की जनता ही गवाह है।
दतिया के लड्डू की याद आती है
जब कमलनाथ सभा को संबोधित कर रहे थे। तब जनता ने दतिया में मंत्री की मांग रखी। इस पर उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर मंत्री की कमी नहीं होगी। मंत्री तो होंगे हमारे राजेंद्र भारती और अवधेश नायक। उन्होंने कहा कि दतिया को मंत्री की आवश्यकता तो होगी पर उससे ज्यादा तो मुख्यमंत्री की जरूरत होगी। सभा शुरू करने से पहले कहा कि जब भी मैं दतिया आता हूं तो दतिया के बेसन के लड्डू की याद आती है। दतिया में बेसन का लड्डू पीतांबरा पीठ में प्रसाद के रूप में मिलता है।
हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी, बाय रोड ग्वालियर रवाना हुए कमलनाथ
दतिया में सभा करने के बाद कमलनाथ श्योपुर के लिए रवाना होने लगे। लेकिन उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आने पर वे बाय रोड ग्वालियर रवाना हो गए। वहां से दूसरे हेलीकॉप्टर से श्योपुर जाएंगे।